TMKOC: तारक मेहता छोड़ते ही डूब गया कई स्टार्स का करियर, जाने क्या कर रहे छोड़ कर जाने वाले ये कलाकार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka Ooltah Chashma) बीते 14 सालों से लोगों की फेवरेट शो की लिस्ट में शुमार है। हालांकि यह बात अलग है कि बीते कुछ सालों में इस शो के बड़े चेहरों ने शो को अलविदा कह दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाली इसकी पूरी कास्ट टीम ने हर घर में अपनी एक अलग पहचान खड़ी की थी। इस सीरियल के कई कलाकार ऐसे रहे जिन्होंने अपने करियर के 8-9 साल इसे दिए, लेकिन जब शो को अलविदा कहा तो उनका स्टारडम अचानक से डूब गया। आज आलम यह है कि उनके पास कोई काम नहीं है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम करने वाले कई किरदार ऐसे रहे हैं, जिन्होंने जब शो को अलविदा कहा और दूसरी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई तो उनकी किस्मत फीकी पड़ गई। उनका वह स्टारडम जो उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से हासिल किया था वह खत्म हो गया। तारक मेहता शो को अलविदा कहने वालों की इस लिस्ट में दयाबेन से लेकर शैलेश लोढ़ा तक कई नाम शामिल है।

whatsapp channel

google news

 

शैलेश लोढ़ा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा बीते 14 सालों से जो के साथ जुड़े हुए थे। हाल ही में प्रोडक्शन के साथ हुई अनबन के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। अचानक से जब शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कहा तो हर कोई चौक गया। शैलेश लोढ़ा इन दिनों अपने कवि सम्मेलन को लेकर काफी बिजी ।हैं उनका वाह भाई वाह काफी प्रचलित है, लेकिन तारक मेहता को अलविदा कहने के बाद शैलेश लोढ़ा की पॉपुलर ईटी और उनकी धाक काफी कम हो गई है। शैलेश लोढ़ा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस का मनोरंजन करते हैं।

दिशा वकानी

तारक मेहता में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी शो की शुरुआत से लेकर साल 2019 तक इससे जुड़ी हुई थी। दिशा वकानी ने अपने दयाबेन किरदार से हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। दिशा वकानी के किरदार की पॉपुलरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि साल 2019 में उनके शो को अलविदा कहने के बाद से लेकर अब तक शो के मेकर्स भी उनकी रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाए हैं।

नेहा मेहता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नेहा मेहता ने मेहता साहब की पत्नी अंजली मेहता का किरदार निभाया था। शो की शुरुआत में नेहा इसका हिस्सा थी। शैलेश लोढ़ा के साथ उनकी पेयरिंग लोगों को काफी पसंद आई थी। नेहा मेहता ने शो के प्रोडक्शन हाउस संग हुई अनबन के बाद साल 2020 में शो को अलविदा कह दिया था। शो में नेहा को सुनैयना फौजदार ने रिप्लेस किया था। नेहा शो के साथ 12 साल तक जुड़ी थी और आज वह एक बार फिर गुजरात फिल्म इंडस्ट्री में काम करती नजर आ रही है।

गुरुचरण सिंह

तारक मेहता में सोडी का किरदार निभाने वाले गुरु चरण सिंह कई सालों तक शो का हिस्सा बने रहे। हालांकि पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। आज गुरुचरण इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं है। वह अब पंजाब में रहकर अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं। गुरु चरण को बलविंदर सिंह सूरी ने रिप्लेस किया था।

निधि भानुशाली

तारक मेहता में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली 6 सालों तक शो के साथ जुड़ी रही। निधि से पहले यह किरदार झील मेहता कर रही थी। निधि ने साल 2019 में शो को अलविदा कहा था। फिलहाल निधि भानुशाली अपनी हायर एजुकेशन पर ज्यादा फोकस कर रही है। साथ ही वह ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस भी ले रही है। इस शो के चलते ही आज निधि भानुशाली की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग लाखों में है।

भव्य गांधी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी 8 सालों तक शो का हिस्सा रहे थे। भव्य गांधी को इस शो से हर घर में पहचान मिली थी। भव्य गांधी के शो छोड़ने के बाद उन्हें 19 साल के राज अनादकट ने रिप्लेस किया था। आज भव्य गांधी और गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है, लेकिन पापुलैरिटी के मामले में वह कामयाबी उनके पास नहीं है, जो उन्हें तारक मेहता से हासिल हुई थी।

मोनिका भदोरिया

तारक मेहता में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया ने साल 2019 में शो को अलविदा कह दिया था। वह इंडस्ट्री में कुछ और क्रिएटिव काम करना चाहती थी। शो को अलविदा कहने के बाद आज मोनिका भदोरिया ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस ले रही है और उनका स्टारडम ग्राफ अब बिल्कुल खत्म हो चुका है।

Share on