2015 से टीम इंडिया के बाहर रहे इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी तय, हार्दिक की कप्तानी मे मिलेगा मौका

t20 world cup 2024: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे पर नए तरीके से शुरुआत करेंगी. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट खेलेगी, इसके बाद तीन वनडे और 5 T20 मुकाबला रखा गया है. हर एक सीरीज के शेड्यूल जारी कर दी गई है. लगातार सीनियर खिलाड़ियों के फेल होने के बाद अब इस दौरे पर कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देना लगभग तय माना जा रहा है। वही T20 में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है जो कई साल से बाहर बैठ टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देख रहे हैं।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

हम बात कर रहे हैं मोहित शर्मा की। मोहित शर्मा जो सालों पहले टीम इंडिया का अहम हिस्सा हुआ करते थे लेकिन फिर ऐसे गुम हो गए कि मानो कोई उन्हें जानता ही ना हो। परंतु आईपीएल 2023 में उनकी वापसी के बाद 8 साल बाद इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में वापसी लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेला था। उसके बाद मोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए थे और देखते ही देखते यह सफर 8 साल लंबा हो गया।

IPL 2023 मे मोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन

लेकिन मोहित शर्मा ने हार नहीं मानी और आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। इस गेंदबाज को सिर्फ 50 लाख की बेस प्राइस पर गुजरात टीम ने खरीदा। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मोहित शर्मा  IPL 2023 में 27 विकेट ले लेंगे। यह पर्पल  कैंप लिस्ट में मोहम्मद शमी से सिर्फ एक विकेट पीछे रहे। पर मोहित शर्मा ने शमी से कुछ कम मुकाबले खेले।

टीम इंडिया मे मोहित शर्मा का प्रदर्शन

हार्दिक की कप्तानी में मोहित शर्मा को कैरियर मे एक नया आयाम मिल सकता है। अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले सिलेक्टर हार्दिक की कप्तानी में एक अच्छी टीम बनाने कि अभी कोशिश कर रहे हैं। मोहित शर्मा की टीम इंडिया में प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने आठ T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए हैं वहीं 26 वनडे में उन्होंने 31 विकेट लिए हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on