Suzuki eWX: जापान मोबिलिटी शो 2023 में सुजुकी ने टोक्यो में अपना नया इलैक्ट्रिक कार eWX के कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इस पर निर्माता का कहना है कि eWX कॉन्सेप्ट एक मिनी बैगन ईवी है जो लोगों के डेली यूज लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। ऐसे अभी तक सुजुकी ने केवल eWX के डाइमेंशन और ड्राइविंग रेस का ही खुलासा किया है। eWX के निर्माता सुजुकी ने इसके अलावा नई जनरेशन स्विफ्ट कॉन्सेप्ट, eVX के अपडेटेड वर्जन और स्पेसिया कांसेप्ट को भी शोकेस किया है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ स्कूटर को भी रीविल किया है।
Suzuki eWX का डाइमेंशन और कान्सैप्ट
सुजुकी ने eWX के रेंज का खुलासा करते हुए बताया कि सिंगल चार्ज में सुजुकी eWX (Suzuki eWX) 230 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। इस ड्राइविंग रेंज में ऐसी संभावना है कि सुजुकी सिंगर इलेक्ट्रिक मोटर का यूज कर सकती है जो फ्रंट या रियर व्हीकल को पावर प्रदान करेगी। इसके डाइमेंशन की बात करें तो इस पर सुजुकी ने खुलासा करते हुए कहा कि इसकी लंबाई 3395 mm चौराई 1475 mm और ऊंचाई 1620 mm रहेगी।
ये भी पढ़ें- साधारण हवा या नाइट्रोजन गैस? जानें किस मौसम में टायर मे कौन सी हवा भरवाना रहता है बेस्ट
सुजुकी के खुलासे के अनुसार eWX कॉन्सेप्ट सुजुकी के मिनी वैगन और फ्यूचर फ्यूचर ईवी का एक क्रॉस ओवर रहेगा, जो लोगों के दैनिक जीवन के लिए काफी ही सहायक रहेगी। ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसके केबिन स्पेस को काफी छोटा रखा गया है। जो लोगों को घर जैसा महसूस कराएगा।
S-Presso से छोटी होगी eWX
देखा जाए तो eWX भारतीय बाजार में मौजूद S-Presso से भी छोटी रहेगी। ऐसा लगता है कि सुजुकी eWX के साथ जापान के कई कर खरीदारों को भी टारगेट करना चाह रही है। टॉल ब्वॉय डिजाइन का मतलब है कि इसमें बैठने वालों के लिए पर्याप्त जगह रहेगी।
eWX का कलर ऑप्शन
कॉन्सेप्ट इमेज में eWX को डार्क और हल्के ब्राउन कलर के डुअल टोन कलर ऑप्शन में तैयार किया गया है। eWX मे फ्रंट बम्पर, अलॉय व्हील और विंडो फ्रेम पर नियॉन ग्रीन एक्सेंट भी हैं। सामने C-आकार के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और एक चमकदार सुजुकी लोगो भी दिया गया है।