Wednesday, November 29, 2023

PM मोदी को भाई मनाने वाली बलोच महिला की संदिग्ध मौत, जानिए कौन है ?

पाकिस्तान सरकार की सेना द्वारा बलूचिस्तान की जा रही बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला एक्टिविस्ट करीमा बलोच की मौत हो गयी है. उनकी मौत कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई. जानकारी के मुताबिका करीमा बलोच पिछले रविवार से लापता बताई जा रही थीं, वहीं सोमवार को कनाडा के टोरंटों में उनका शव पाया गया.

फिलहाल अभी तक करीमा की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन इसके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने की बात सामने आ रही है.

आपको बता दें कि बलूचिस्तानी एक्टिविस्ट करीमा बलोच भारत से बड़ा जुड़ाव रहा है. वह प्रधानमंत्री मोदी को अपना भाई मानती थी. मालूम हो कि साल 2016 में रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई बताते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया था. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के लिए राखी भी भेजी थी.

 
whatsapp channel

https://twitter.com/Sergiohunt72ers/status/1341299791536349191?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1341299791536349191%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.newsroompost.com%2Fworld%2Fbaloch-activist-karima-baloch-found-dead-in-toronto%2F574605.html

बलूचिस्तान एक्टिविस्ट करीमा बलोच ने वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भाई बताते हुए कहा था कि रक्षाबंधन के दिन बलूचिस्तान की एक बहन भाई मान कर आपको कुछ कहना चाहती है. उन्होंने कहा बलूचिस्तान के कई भाई पाकिस्तानी सेना के हाथों मारे गए हैं. बलूचिस्तान में आज कितने भाई लापता हो गए हैं बलूचिस्तान के बहने आज भी लापता भाइयों की राह तक रही है लेकिन वह शायद कभी नहीं लौटेंगे.

इस अवसर पर हम आपको यह कहना चाहते हैं कि आपको बलूचिस्तान की बहने भाई मानती हैं. हम अपनी जंग खुद लड़ेंगे आप सिर्फ हमारी आवाज बन जाए उस जंग की आवाज बन जाए और दुनिया के किसी भी कोने में आवाज पहुंचाएं हमें आपसे सिर्फ इतनी मदद चाहिए.

google news

करीमा बलोच पाकिस्तान छोड़ कर कनाडा में शरण ली थी और वहीं रहती थीं. वह पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियों और सेना की बर्बरता के ख़िलाफ़ खुल कर आवाज उठाती थीं. बता दें कि करीमा बलोच को साल 2016 में दुनिया की 100 सबसे प्रेरणादायक और प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया था.

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles