Suryakumar Yadav: कभी 80 हजार महीना कमाने वाले सूर्यकुमार की आज है करोड़ो में कमाई, जाने Net Worth

Suryakumar Yadav Net Worth: रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ खेले मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी विस्फोटक पारी का प्रदर्शन (Surya Kumar Yadav Match Video) किया। इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों पर 61 रन देकर एक मजबूत दावेदारी पेश की। बता दे अपनी इस जबरदस्त पारी में उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाकर मैदान में ही पूरे भारत का दिल जीत लिया।

Surya Kumar Yadav

80 हजार महीना से की थी शुरुआत

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकलती रनों की झड़ी के साथ ही उन पर नोटों की भी बरसात हो रही है। दरअसल जिस तेजी से उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं, उसी तेजी से उनकी कमाई में भी इजाफा हो रहा है। सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर की शुरुआत आईपीएल मैच से की थी। इस दौरान उन्हें सिर्फ 10 लाख रुपए में टीम में शामिल किया गया था। हालांकि साल 2022 में उनकी बोली 8 करोड रुपए पर पहुंच गई थी।

Surya Kumar Yadav

मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियन से जुड़े हुए हैं। साल 2013 तक आईपीएल से सूर्यकुमार यादव ने केवल 10 लाख रुपए की फीस ली थी। अगर इसे महीने के हिसाब से देखा जाए तो यह 80 हजार रुपए प्रति महीना है, लेकिन मौजूदा समय में उनकी नेटवर्क में तेजी से इजाफा नजर आ रहा है।

Surya Kumar Yadav

करोड़ो का मालिक है सूर्यकुमार यादव

80 हजार रुपए महीना से आईपीएल में अपनी शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव आज कुल 4 मिलियन डॉलर यानी 32 करोड़ रुपए के मालिक है। ऐसे में अगर उनकी मंथली इनकम की बात की जाए तो बता दे कि सूर्यकुमार यादव 70 से 80 लाख रुपए महीना कमाते हैं। इस हिसाब से उनकी सालाना इनकम करीबन 8 करोड रुपए (Surya Kumar Yadav Net Worth) के आसपास है। यह सभी बातें हम आपको अनुमानित आंकड़ों के आधार पर बता रहे हैं।

Surya Kumar Yadav

वहीं इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप मैच में सूर्यकुमार यादव जिस तरह पूरी सीरीज में अपने बल्ले से रन बरसा रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में उनकी कमाई में और भी तेजी से इजाफा देखने को मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव ने टी-20 के अपने लगभग सभी मैचों में बेहद जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का नाम हर जगह छाया हुआ है।

Surya Kumar Yadav

क्या है सूर्य कुमार यादव की कमाई का जरिया

बात सूर्यकुमार यादव की कमाई के जरिए की करें तो बता दें कि सूर्यकुमार फ्री हिट एंड dream-11 के ब्रांड एंबेस्डर है। यह एक फेमस भारतीय फंतासी स्पोर्ट एप है। इसके अलावा मैक्सिमा घड़ी, सरीन स्पोर्ट्स, नीमन के जूते, जेब्रोनिक्स और गोनोइस समेत कई ब्रांड का प्रमोशन कर भी लाखों में कमाई करते हैं। इन सभी ब्रांड के प्रमोशन के लिए वह लाखों में फीस चार्ज करते हैं। सूर्यकुमार यादव का मुंबई में स्थित घर बेहद खूबसूरत और आलीशान है। वह मुंबई के चेंबूर के अनुशक्ति नगर में एक आलीशान बंगले में रहते हैं।

Surya Kumar Yadav

बात सूर्य कुमार के निजी जीवन की करें तो बता दें कि उनकी पत्नी का नाम देवीशा सिटी हैष वह अपनी पत्नी के साथ स्पेंड किए अपने क्वालिटी टाइम की कई तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं सूर्यकुमार यादव के पास लग्जरी गाड़ियों का भी काफी लंबा चौड़ा कलेक्शन है।

Surya Kumar Yadav

कैसा है सूर्य कुमार यादव का कार क्लेक्शन

सूर्यकुमार यादव के लग्जरी कार कलेक्शन में (Surya Kumar Car Collection) कई लगजरी गाड़िया है,  जिसेमं Mercedes-Benz GLE Coupe, AMG GLE 53 4Matic, AMG GLE 63 S 4Matic कारों के साथ-साथ Nissan Jonga, Range Rover Velar, MINI Cooper S, ऑडी ए6 (Audi A6) और Suzuki Hayabusa के साथ-साथ Harley-Davidson जैसी महंगी बाइक्स भी हैं.

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।