Suryakumar Yadav T20 New Record: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए T20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया है। ये बात तो सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिता चुके हैं।
सूर्य कुमार यादव ने बनाया नए रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए पहले T20 मैच में भारतीय टीम को जीतने के लिए 177 रनों का टारगेट दिया गया था। टीम इंडिया की शुरुआत काफी ख़राब रही। जब ईशान किशन और शुभमन गिल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए, तो सभी की उम्मीदें सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या पर टिक गई। इसके बाद मैदान में उतरी इस जोड़ी ने साझेदारी कर काफी अच्छा मैच खेला। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर 47 रन बनाए। हालांकि इस दौरान वह अपनी हाफ सेंचुरी से चूक गए, तो वहीं टीम इंडिया भी यह मैच हार गई।
हार के बाद भी हीरो बने सूर्या
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा हो, लेकिन फिर भी इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव ही रहे। उन्होंने 34 बोलों पर 47 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके जरिए उन्होंने T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे दो दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इसमें अभी भी विराट कोहली पहले नंबर पर और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। बता दे इंटरनेशनल मैच में सुरेश रैना का नाम पांचवी नंबर पर है। विराट कोहली रोहित शर्मा राहुल और शिखर धवन का नाम है।
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की रन लिस्ट
- विराट कोहली- 4008 रन
- रोहित शर्मा- 3853 रन
- केएल राहुल- 2265
- शिखर धवन- 1759
- सूर्यकुमार यादव- 1625 रन
- एमएस धोनी- 1617 रन
- सुरेश रैना- 1605 रन