सूर्यकुमार यादव ने खोला अपने चौको-छको का राज, कहा- हर मैच से पहले पत्नी के साथ करता हूँ यह काम

Surya Kumar Yadav: टी20 मैच (T-20 Match) में भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला जल्द ही इंग्लैंड से होने वाला है। अपने अब तक के टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस पूरी जर्नी के दौरान सबसे ज्यादा जो नाम सुर्खियों में आया, वह सूर्य कुमार यादव का कुमार यादव का है। सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) की जर्नी में काबिले-ए-तारीफ रही है। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों में 61 रनों की धुआंधार पारी खेली। इतना ही नहीं वह पांच मैचों में से तीन में अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

Surya Kumar Yadav

हर मैंच से पहले खुद को रिलेक्स करते हैं सूर्य कुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने अपने इस धुआंधार बल्लेबाजी का राज खोल दिया है। दरअसल उनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद लगातार लोग उनके गेम प्लान को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं। ऐसे में आइये हम आपको बताते हैं कि सूर्य कुमार यादव खेल के मैदान में इतना रिलैक्स होकर कैसे उतरते हैं और कैसे अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लेते हैं।

Surya Kumar Yadav

हर मैच से पहले पत्नी के साथ बिताते है समय

सूर्य कुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी उनके हर मैच टूर्नामेंट में उनके साथ जाती है। वह अपने पति सूर्यकुमार यादव कि हर जर्नी में उनका पूरा साथ निभाती है। हर मैच के पहले दोनों अपने सभी नियमों को पूरी तरह फॉलो करते हैं। दरअसल सूर्या की पत्नी हर मैच से काफी पहले उनका फोन लेकर अपने पास रख लेती है। इससे सूर्य को कोई गैर जरूरी या कहें अतिरिक्त दबाव महसूस नहीं होता। यही वजह है कि सूर्या अपने गेम पर ज्यादा फोकस कर पाते हैं और वह अपने गेम को लेकर एक सेट मैंटल जोन में खेलते हैं।

Surya Kumar Yadav

ये हैं सूर्य कुमार के चौकों-छको का सीक्रेट

वही हाल ही में जब सूर्य कुमार से यह सवाल किया गया कि वह मैच से ठीक एक दिन पहले क्या गेम प्लान करते हैं। क्या वह जमकर नेट प्रैक्टिस करते हैं या कोई दूसरी रणनीति बनाते हैं। तो इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि- वह पिछले 4 सालों से अपनी एक ही रणनीति पर काम कर रहे हैं। इससे उन्हें काफी फायदा भी हुआ है। मैच से ठीक एक दिन पहले वह छुट्टी ले लेते हैं, जितनी भी प्रैक्टिस करनी हो वह 2 दिन पहले तक ही करते हैं।

Surya Kumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने अपने इस गेम प्लान को लेकर आगे बताया कि वह उस छुट्टी वाले दिन अपनी पत्नी के साथ समय बिताते हैं और क्रिकेट के बारे में कोई बात नहीं करते। सूर्यकुमार ने कहा मैं अच्छा खेल हूं या नहीं… मेरी पत्नी हर हाल में मेरा सपोर्ट करती है। उसने मेरे दिमाग में एक बात अच्छे से बैठा दी है कि मुझे वैसे ही रहना चाहिए जैसा मैं था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।