surya Kumar Yadav Mother: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरहिट बल्लेबाज के तौर पर इन दिनों हर जगह सुर्खियों में छाए हुए सूर्यकुमार यादव टॉप लिस्ट में बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 (T20 World Cup) रैंकिंग में भी टॉप पर है। चंद महीनों में ही सूर्यकुमार यादव ने कई बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बात कमाई की हो या रनों की सूर्यकुमार यादव का आंकड़ा तेजी से ऊपर चल रहा है। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav Mother) जब भी मैदान में उतरते हैं तो चौक के छक्कों की झड़ी लगा देते हैं।
सेमीफाइनल में इंगलैंड के साथ होगा पहला मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। इसके साथ ही टीम के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव के लिए भी दुआओ का दौर शुरू हो गया है। खेल प्रशंसकों की नजर भी सूर्यकुमार यादव पर टिकी हुई है। हर कोई टी20 के आने वाले मैचों में भी सूर्य कुमार के चौके छक्कों का धुआंधार प्रदर्शन देखने के लिए बेताब है।
सूर्य कुमार की मां को है भरोसा भारत ही बनेगा विजेता
सूर्यकुमार यादव की मां ने इस साल छठी मैया का व्रत रखते हुए मन्नत मांगी है। सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल कराने के लिए ही उन्होंने 7 साल पहले छठ व्रत पूजा की शुरुआत की थी। ऐसे में उनका छठी माता पर बहुत भरोसा है। उनका कहना है कि उन्हें भरोसा है कि मां भारत को विश्व विजेता बनाएगी और जीत का हीरो उनका बेटा होगा।
कहां रहता है सूर्यकुमार यादव का परिवार
सूर्यकुमार यादव गाजीपुर जिले के हथोड़ा गांव के निवासी हैं। वह एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। आज उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कामयाबी का यह मुकाम हासिल किया है। आज पूरी दुनिया में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के लाखों करोड़ों प्रशंसक हैं। इतना ही नहीं कई विदेशी बल्लेबाज भी सूर्यकुमार यादव की बैटिंग की तारीफ करते हैं। वहीं गेंदबाजों में भी सूर्यकुमार यादव का खौफ सिर चढ़कर बोलता है।
तेजी से तोड़ रहे रनों रिकॉर्ड
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्य कुमार यादव पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव का परिवार बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं। सूर्यकुमार यादव की मां स्वपना्य देवी का कहना है कि टी-20 विश्व कप में भारत की जीत के लिए उन्होंने छठी मैया से प्रार्थना की है और उन्हें भरोसा है कि उनकी यह प्रार्थना जरूर स्वीकार होगी।
परिवार को है सूर्य कुमार यादव पर गर्व
सुर कुमार यादव की मां का कहना है कि उनका सपना है कि उनका बेटा बहुत बड़ा क्रिकेटर बनें। उन्होंने बताया कि- सूर्य कुमार बचपन से ही एक बड़ा क्रिकेटर बनना चाहता था। उसने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए जिस तरह की प्रतिस्पर्धा है, उसे देखकर परिवार को डर लगता था कि वह आगे क्या करेगा… लेकिन बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी कामयाबी और अपना मुकाम हासिल करना शुरू कर दिया है और इस बात से उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा देश बहुत खुश है।