Surya Kumar Yadav Wife: पहली ही मुलाकात में दिल हार बैठे थे सूर्य कुमार यादव, कौन हैं पत्नी देविशा शेट्टी

Suryakumar Yadav And Devisha Shetty: T-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने धुआंधार खेल के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। वही इस सीरीज में इस बार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आ रहा है। दरअसल अपने पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल पर 61 गेंदों की तूफानी पारी खेली थी, जिसके बाद से हर किसी की जुबान पर उनका नाम छा गया है। खास बात यह है कि इस टी-20 वर्ल्ड कप मैच के अंदर ही सूर्यकुमार यादव 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।

Suryakumar Yadav And Devisha Shetty

कौन है सूर्य कुमार यादव की पत्नी देविशा (Who is Devisha Sheety)

सूर्यकुमार यादव की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। सूर्यकुमार यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि उनकी पत्नी का नाम देविशा शेट्टी है। सूर्यकुमार यादव के साथ टी-20 वर्ल्ड कप मैच के लिए उनकी पत्नी भी ऑस्ट्रेलिया गई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब देविशा उनके मैच टूर्नामेंट को देखने गई है। दरअसल वह अक्सर उनके हर मैच टूर्नामेंट में नजर आती है।

Suryakumar Yadav And Devisha Shetty

सूर्यकुमार यादव और देविशा की प्रेम कहानी (Suryakumar Yadav And Devisha Shetty Love Story)

देविशा और सूर्यकुमार यादव ने साल 2016 में शादी की थी। दोनों की शादी में परिवार वालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे। देविशा पेशे से एक डांस टीचर है। वह सामाजिक कार्य में भी खासतौर पर दिलचस्पी दिखाती है। देविशा कुछ एनजीओ के साथ मिलकर समाज सेवा का काम भी करती है।

Suryakumar Yadav And Devisha Shetty

सूर्यकुमार यादव की पत्नी देवीशा शेट्टी वैसे तो एक दक्षिण भारतीय परिवार से ताल्लुक रखती है, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ है। यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। देविशा ने मुंबई के पोद्दार कॉलेज से कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। इसी कॉलेज में उनकी पहली मुलाकात सूर्यकुमार यादव से हुई थी।

Suryakumar Yadav And Devisha Shetty

कॉलेज में शुरु हो गई थी सूर्या कुमार यादव और देविशा की प्रेम कहानी

पढ़ाई के दौरान कॉलेज से ही देविशा और सूर्यकुमार यादव की कहानी शुरू हुई। यही से दोनों की दोस्ती पहले प्यार और फिर शादी के मंडप तक जा पहुंची। देविशा हर कदम पर अपने पति सूर्यकुमार यादव का साथ देती है। यह तो सभी जानते हैं कि सूर्य कुमार यादव ने अपनी बॉडी पर कितने टैटू बनवाये हैं, लेकिन ये बात कम लोगों को पता है कि देविशा ने भी अपनी पीठ पर सूर्यकुमार यादव के नाम का टैटू बनवाया है।

Suryakumar Yadav And Devisha Shetty

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है देविशा शेट्टी

देविशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वह अपने पति के साथ अपने क्वालिटी टाइम स्पेंड की तस्वीरों को अक्सर सोशल मीडिया के जरिए साझा भी करती हैं। इन सभी वायरल तस्वीरों में देविशा और सूर्यकुमार यादव के बीच का प्यार और बॉन्डिंग कनेक्शन साफ झलकता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।