ऑटोग्राफ लेने वाली लड़की से ही सुनील गवास्कर को हुआ था प्यार, पीछे पीछे पहुँच गए थे उसके शहर

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुनील गवास्कर आज भी क्रिकेट की दुनिया में बेहद सक्रिय हैं। साल 1949 में मुम्बई में जन्मे सुनील गवास्कर ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किये है। वह पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाए थे। इतना ही नही साल 1987 में 7 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में उन्होंने अपने 10000 पूरे किए थे और इस दौरान उन्होंने 63 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।

फीमेल फैन पर अपना दिल हार बैठे थे सुनील गवास्कर, लगाने पड़े थे कानपुर के गलियों के चक्कर

इसके अलावा सुनील गवास्कर पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 33 शतक लगाए थे। हालांकि गवास्कर के इस रिकॉर्ड को बाद में सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा था लेकिन फिर भी सुनील गवास्कर के नाम अभी भी ऐसे कई रिकार्ड्स है जो कायम है। वैसे तो गवास्कर का क्रिकेट के लिए प्रेम हर कोई बखूबी जानता है, मगर आज हम आपको उनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे किस्से बताएंगे जो शायद ही कोई जानता होगा।

मैच के दौरान हुई थी पहली मुलाकात :-

फीमेल फैन पर अपना दिल हार बैठे थे सुनील गवास्कर, लगाने पड़े थे कानपुर के गलियों के चक्कर

आपको जानकर हैरानी होगी कि सुनील गवास्कर ने ना तो किसी बॉलीवुड की हिरोइन से शादी की ना ही अपने मुहल्ले की किसी लड़की से। बल्कि सुनील गवास्कर को उनका प्यार उनकी एक फीमेल फैन में मिला। जी हां, सुनील ने अपनी फीमेल फैन से शादी की है जिनका नाम मार्शलिन मल्होत्रा है और वह मूल रूप से कानपुर से ताल्लुक रखती हैं। मार्शलिन और सुनील गवास्कर की पहली मुलाकात साल 1973 में एक मैच के दौरान हुई थी। दरअसल उस वक़्त मार्शलिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी और स्टडी के दौरान ही उन्हें स्टेडियम में मैच देखने का मौका मिला था। स्टेडियम में स्टूडेंट गैलरी में बैठी मार्शलिन की नजर जब सुनील गवास्कर पर पड़ी तो बिना देर किए उन्होंने सुनील से ऑटोग्राफ मांगा।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

कानपुर के लगाए थे चक्कर :-

फीमेल फैन पर अपना दिल हार बैठे थे सुनील गवास्कर, लगाने पड़े थे कानपुर के गलियों के चक्कर

सुनील गवास्कर ने मार्शलिन को ऑटोग्राफ तो दिया लेकिन वह उनकी खूबसूरती को निहारते रह गए थे और पहले ही नजर में मार्शलिन को अपना दिल दे बैठे थे। ऑटोग्राफ लेने के बाद मार्शलिन तो चली गई मगर सुनील गवास्कर की बेचैनी बढ़ गई थी और उन्होंने हर तरह से मार्शलिन का पता लगाया। जब सुनील को ये मालूम हुआ कि मार्शलिन कानपुर की रहने वाली हैं तो उन्होंने बिना देर किए कानपुर की टिकट कराई और वहां पहुंच गए। कुछ दिनों तक कानपुर में अपने दोस्त के घर रह कर उन्होंने मार्शलिन के घर का पता लगाया और हर रोज फिल्मी हीरो की तरह उनके घर के आस पास चक्कर लगाने लगे।

whatsapp channel

google news

 
फीमेल फैन पर अपना दिल हार बैठे थे सुनील गवास्कर, लगाने पड़े थे कानपुर के गलियों के चक्कर

इन सब चीजों में एक बात बेहद दिलचस्प थी और वो ये थी कि मार्शलिन को थोड़ा भी आईडिया नही था कि सुनील गवास्कर उन्हें पाने के लिए इतने जतन कर रहे हैं। भले ही सुनील ने किसी को भी ना बताया हो कि वह कानपुर क्यों गए थे मगर अपने मन में अंदर ही अंदर उन्होंने मार्शलिन को पाने का मन बना लिया था।

घरवालों के सामने की मार्शलिन से दिल की बात :-

फीमेल फैन पर अपना दिल हार बैठे थे सुनील गवास्कर, लगाने पड़े थे कानपुर के गलियों के चक्कर

मार्शलिन के लिए सुनील गवास्कर की चाहत इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने अपने कानपुर टेस्ट के दौरान मार्शलिन के पूरे परिवार को आमंत्रित कर दिया था और टेस्ट खत्म होते ही सुनील ने अपने दिल की बात सारे परिवार वालों के सामने मार्शलिन से कह दी थी। वही मार्शलिन का पूरा परिवार भी सुनील के एक बार कहने के बाद इस रिश्ते के लिए मान गया था। जिसके बाद साल 1974 में 13 सितंबर को दोनों ने बड़ो के आशीर्वाद के साथ शादी कर ली।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

बेटे रोहन को दिया जन्म :-

फीमेल फैन पर अपना दिल हार बैठे थे सुनील गवास्कर, लगाने पड़े थे कानपुर के गलियों के चक्कर

शादी के दो साल बाद मार्शलिन ने एक बेटे को जन्म दिया जिनका नाम रोहन है। सुनील और मार्शलिन ने अपने बेटे रोहन को बहुत ही लाड और प्यार के साथ बड़ा किया है। फिलहाल मार्शलिन 1999 से चेप्प्स फाउंडेशन को चला रही है जो क्रिकेट, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, फुटबॉल समेत कई तरह के खेलों के प्लेयर्स को मोटीवेट और प्रमोट करता है। वही अगर बात करें सुनील गवास्कर के करियर की तो उन्होंने भारत की ओर से कुल 125 टेस्ट मैच और 10 वनडे मैच खेले हैं। इतना ही नही, गवास्कर ने 125 टेस्ट में 10 हज़ार 122 रन बनाए है जिनमे उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक जड़े थे।

Share on