किसान की बेटी बनी डिप्टी SP ऑफिसर, 58वीं रैंक हासिल कर इस तरह लिखी कामयाबी की कहानी

Success Story Of SP Kritika Singh: UPPSC PCS 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और इसी के साथ इस बार परीक्षा में बाजी मारने वालों और अपनी मेहनत के दम पर अपनी संघर्ष की कहानी लिखने वालों के नाम भी सामने आ गए हैं। इनमें एक नाम कृतिका सिंह का भी है, जिन्होंने अपने जीवन की तमाम मुश्किलों को दरकिनार करते हुए अपनी मेहनत के दम पर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। फाइनल रिजल्ट में कृतिका सिंह ने 58वीं रैंक हासिल कर सुपरिटेंडेंट पुलिस यानी एसपी का पद हासिल किया है। कौन है कृतिका सिंह और क्या है उनकी कामयाबी की कहानी? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

SP Kritika Singh

कौन है डिप्टी एसपी कृतिका सिंह?

सिंह लखनऊ के पुराना हैदराबाद की रहने वाली कृतिका सिंह ने यूपीपीएससी पीसीएस 2022 में 58वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी का पद हासिल किया है। बता दे कृतिका को यह कामयाबी अपने दूसरे प्रयास में मिली है। कृतिका के पिता पेशे से एक किसान है और उनकी मां हाउसवाइफ है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति को कृतिका ने कभी अपनी पढ़ाई के आड़े नहीं आने दिया है।

कृतिका ने अपने सफर की कहानी को अपनी मेहनत के दम पर लिखा है। आज वह जिस मुकाम पर पहुंच पाई हैं, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। कृतिका सिंह का कहना है कि वह खुशकिस्मत है कि उनकी पढ़ाई-लिखाई तमाम संघर्षों में उनके परिवार उनके माता-पिता, उनके भाई-भाभी ने उनका पूरा सहयोग किया है। कृतिका ने कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन और इसी में एमटेक किया है। यहां भी कृतिका टॉपर थी।

whatsapp channel

google news

 

SP Kritika Singh

सरकार पद हासिल करने का था सपना

पढ़ाई में अच्छी होने के कारण उनकी ख्वाहिश उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में शामिल होने की थी। ऐसे में उन्होंने यूपीपीएससी को अपनी इस ख्वाहिश का जरिया बनाया। हालांकि इस दौरान पहले प्रयास में कृतिका सिंह को असफलता का मुंह देखना पड़ा, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और इस सफलता के साथ वह डिप्टी एसपी का पद हासिल कर पाई।

सरकारी घर, नौकर और गाड़ी सब मिलेगी

बता दे कृतिका सिंह को इस कामयाबी के साथ ही अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस पद पर रहते हुए सिक्योरिटी गार्ड, घरेलू सहायकों के साथ-साथ अच्छा मेहनताना भी सरकार की ओर से मिलेगा। बता दे एक डिप्टी एसपी ऑफिसर को सरकार की ओर से ऑफिशियल व्हीकल के साथ-साथ ड्राइवर भी दिया जाता है।

बात कृतिका सिंह की तनख्वाह की करें तो बता दें कि एंट्री लेवल पर उन्हें 53,100 रुपए से लेकर 1,67,800 रुपए तक पर लेवल 9 के मुताबिक सैलरी मिलेगी। 5 साल तक काम करने के बाद उन्हें प्रोडक्टिव सर्विस और सीनियरिटी के लेवल पर Pay Level 10 के साथ 56,100-1,77,500 रुपए तक होती है। इस दौरान 10 सालों की सर्विस के बाद Pay Level 11 के साथ Deputy SP की सैलरी 67,700-2,08,700 रुपए तक होती है।

Share on