1 दिन में 42 हजार करोड़ की कमाई, गौतम अड़ानी बने दुनिया के तीसरे अमीर, जाने Gautam Adani की नेटवर्थ

दुनिया के सबसे अमीर (World Richest Man) लोगों की लिस्ट में टॉप 3 में एक नए भारतीय (World Top-3 Richest Man) की एंट्री हुई है। यह नाम भारतीय कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) का है, जिनकी संपति में कुछ समय के अंदर भारी इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं अडानी ग्रुप की मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर मार्केट में भी भारी उछाल देखा गया है। यही वजह है कि गौतम अडानी की नेटवर्थ 5.29 बिलियन डॉलर यानी करीबन 42000 करोड रुपए (Gautam Adani Become World 3rd Richest Man) बढ़ गई है।

इसके साथ ही अब गौतम अडानी दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) के करीब पहुंच गए हैं। बता दें दोनों के बीच अब सिर्फ कुछ ही फासला रह गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर गौतम अडानी (Gautam Adani Net Worth) इसी तरह बिजनेस वर्ल्ड में सक्सेस हासिल करते रहे, तो वह जल्द ही जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन जाएंगे।

gautam Adani

24 घंटे में गौतम अडानी ने कमाए इतने करोड़

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है। 31 अक्टूबर को बाजार बंद होने तक उनकी संपत्ति कुल 5.29 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ बढ़कर 143 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। बता दे दुनिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर मशहूर जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 152 बिलियन डॉलर की है। इस दौरान जेफ बेजोफ की नेटवर्थ में एक बिलियन डॉलर की गिरावट भी दर्ज की गई है। दोनों की कुल संपत्ति के आधार पर बात करें तो बता दें कि गौतम अडानी और जेफ बेजोस की संपत्ति में सिर्फ 9 बिलीयन डॉलर का फासला रह गया है।

whatsapp channel

google news

 

gautam Adani and Jeff Bezoff

अडानी और जेफ बेजोफ की संपत्ति में है कितना अंतर

एक दिन पहले गौतम अडानी और जेफ बेजोस कि नेटवर्थ में 16 बिलियन डॉलर का फासला था। बीते 1 हफ्ते के अंदर गौतम अडानी ने कई बड़ी कंपनियों के मालिकों को पीछे छोड़ा है। इस लिस्ट में Louis Vuitton के सीईओ एवं चेयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) का नाम भी शामिल है। अपनी इस उप्लब्धि के साथ गौतम अडानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए है, जिसने टॉप-3 में एंट्री की है।

mukesh ambani

9वें स्थान पर पहुंचे मुकेश अंबानी

पिछले 24 घंटे के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी को भी भारी मुनाफा हुआ है। इस दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी 2.04 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं अब मुकेश अंबानी की टोटल नेटवर्क 94 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के साथ मुकेश अंबानी एक बार फिर ब्लूमबर्ग की अमीरों की लिस्ट में टॉप-10 में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब हुए हैं। बता दे ब्लूमवर्ग की अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 9वें पायदान पर है। ठीक एक दिन पहले जहां वह 11वें पायदान पर थे, वही 2.4 अरब डॉलर के इजाफे के साथ वह सीधे नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Elon Musk

एलन मस्क है अभी भी नंबर-1

वही ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क अभी भी बहुत बड़े फासले के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। बता दे एलन मस्क की टोटल नेटवर्क 200 बिलियन डॉलर की है। हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान एलन मस्क की नेटवर्थ में काफी भारी नुकसान हुआ है। एक दिन पहले उनकी टोटल नेटवर्क $251 की थी, जो अब कम होकर $247 रह गई है। इस साल के दौरान मस्क की टोटल नेटवर्थ में 23.8 की गिरावट दर्ज की गई है।

Share on