बिहार के लखीसराय जिले में 10 वां राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप का आयोजित किया गया, जिसमें शेखपुरा जिला के एक छोटे से कस्बे से निकलकर आया किसान का बेटा ने गोल्ड मेडल जीत कर पूरे शेखपुरा जिला का नाम गौरवान्वित किया है। बता दें कि शेखपुरा जिला के अगविल ग्राम निवासी श्रेयस सिंह ने लखीसराय में आयोजित 10 वां राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप के 64 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे शेखपुरा जिला का नाम रोशन किया है।
बता दें कि श्रेयस सिंह शेखपुरा जिला के पास में ही स्थित एक छोटा सा कस्बा अगविल के निवासी हैं। उनके पिता विजय सिंह एक छोटे-मोटे किसान है वही माताजी एक आंगनबाड़ी का सेविका है। ऐसे में पुत्र के इस सफलता से उनके माता-पिता के साथ-साथ गांव वाले भी काफी खुश हैं। सभी श्रेयस का बधाई दे रहे हैं।
आज रविवार को लखीसराय जिला समाहरणालय के गांधी मैदान मैदान स्थित खेल भवन में 10 वां एकदिवसीय राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे राज्य भर के 24 जिलों के लगभग 150 प्रतिभागी ने भाग लिया। इस परियोजना का संचालन सुबोध कुमार यादव राज्य महासचिव ग्रेपलिंग संघ बिहार के द्वारा किया जा रहा है।
रविवार को सुबह 8:00 बजे यह प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिले के डीएम रजनीकांत के द्वारा किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के सिवान, सहरसा, सुपौल, बेगूसराय, पटना, लखीसराय, भागलपुर, बांका मुंगेर, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई सहित अन्य कई जिला के खिलाड़ी शामिल हुए । इसी प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला के अगविल ग्राम निवासी विजय सिंह के पुत्र श्रेयस सिंह ने गोल्ड मेडल जीत कर पूरे जिला का नाम रोशन किया है.
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024