BSSC CGL 2024: बिहार में जल्द चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, आयोग ने तैयारी किया शुरू

BSSC CGL 2024: बिहार में आने वाले दिनों में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाली युवाओं के लिए जबरदस्त वैकेंसी आने वाली है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग की चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी. इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बीते दिनों सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव सचिव और जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.

इस मीटिंग में मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग की रिक्तियां को लेकर जल्द ही अधिसूचना भेजने का आदेश दिया गया. और साथ ही मुख्य सचिव ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग से भी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी मांगी गई और उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए.

सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले भी मांगी थी रिक्तियां

इससे पहले नवंबर महीने में भी सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों और जिलों के स्नातक स्तर के रिक्त पदों की जानकारियां मांगी थी. विभाग के द्वारा सभी विभागों के ऊपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव सचिव और जिलाधिकारी को रिक्त पदों की अधियाचना भेजने के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन अभी तक कई विभागों ने अध्याचना नहीं भेजी है इसके बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लेने का आदेश दिया है.

BSSC CGL 2024: विभाग के द्वारा शुरू किया गया परीक्षा की तैयारी

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कराने की तैयारी सामान्य प्रशासन विभाग और कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा शुरू करने का आदेश दिया. जैसे ही जिला और विभागों से व्यक्तियों की जानकारी मिलेगी तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर जल्द की जाएगी बहाली

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार जिलों के साथ-साथ विभागों से भी कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है. परिचय को की भर्ती भी कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा किया जाएगा यह नियमित नियुक्ति होगी. इसके लिए रिक्त पदों का रोस्टर क्लीयरेंस प्राप्त कर आरक्षण कोटी बार अधिवचना सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की मांगी गई जानकारी

इसके साथ ही साथ शिक्षा विभाग के निदेशालियों और क्षेत्रीय कार्यालय में स्वीकृत पदों कार्यरत बाल और रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है. 20 जनवरी 2016 से अभी तक सरकारी सेवाओं में सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्ति में महिलाओं को दिए गए 35 प्रतिशत 36 आरक्षण के आलोक में नियुक्ति की गई महिलाओं की संख्या भी मांगी गई है.

संविदा कर्मियों की मांगी गई जानकारी

1 अप्रैल 2020 से अभी तक नियमित संविदा और आउटसोर्सिंग के जरिए रोजगार प्राप्त महिला पुरुषों की अलग-अलग संख्या भी मांगी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत शिक्षा विभाग ने यह रिपोर्ट जिलों से मांगी है.

Share on