Wednesday, November 29, 2023

मैकेनिक, शूटिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल, कार रेसर फिर ऐसे बने साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार

बॉलीवुड के साथ साथ साउथ इंडस्ट्री भी खूब चर्चे में रहती है। साउथ के ऐसे कई स्टार हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अन्य चीजों के लिए भी खूब चर्चे में रहते हैं। हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की जिन्होंने एक मिसाल कायम किया हैं। अजित कुमार ने 46वें तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में चार गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते हैं। जब से अजित ने यह कारनामा किया हैं तभी से वह सुर्खियों में छा गए हैं।

आपको बतादें की अजीत एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से सबका दिल भी जीता हैं। हैदराबाद के एक मिडिल क्लास परिवार से तालुकात रखने वाले अजित कुमार का जन्म 1 मई,1971 को हुआ था और वो अपने घर के मंझले बेटे हैं। अजित ने अपनी पढ़ाई 10वीं क्लास में छोड़ दी थी। जिसके बाद उन्होंने मैकेनिक के तौर पर छह महीने काम किया।

हालांकि उनके पिता को उनका यह काम बिल्कुक भी नापसंद था। जिसके बाद अजीत ने अपने फैमिली फ्रेंड की मदद से एक एक्सपोर्ट कंपनी जॉइन कर ली। एक्सपर्ट कंपनी में काम करने के बाद अजीत एक बिजनेस डेवलपर के तौर पर सामने आए और कंपनी के सेल्स असाइनमेंट के लिए उन्होंने देश के कई हिस्सों में घुमा भी हैं।

 
whatsapp channel

इस सब के बाद अजीत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात की और 1990 में एक तमिल फिल्म में एक छोटा किरदार से किया। इस छोटे से रोले के बाद अजीत का एक्टिंग की करिअर चल पड़ा। इतना ही नहीं बिजनेस मैन, एक्टर होने के साथ साथ अजीत एक रेसर भी है। 2004 में अजीत ने ब्रिटिश फॉर्मूला सीजन 3 में फॉर्मूला 2 रेसर के तौर पर भाग लिया था और तीसरे स्थान पर भी आये थे।

पढ़ाई छोड़ने के बाद अजीत ने रेसिंग को अपना कैरियर बना लिया। उन्होंने कभी सोचा नही था वह एक ऐसे मुकाम ओर पहुंच जाएंगे जहां से वह साउथ के सुपरस्टार जिन्हें लोग पूजते हैं, रजनीकांत उन्हें टक्कर देंगे। अजीत ने आज जो मुकाम हासिल किया है वो खुद के दम पर किया है ।

google news
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles