कितने पढ़े-लिखे है Adipurush के ‘श्रीराम’ प्रभास, देखें साउथ के किस एक्टर के पास है सबसे ज्यादा डिग्री?

South Actor Education: आदिपुरुष फिल्म रिलीज हो गई है और इसी के साथ एक बार फिर सुपरस्टार प्रभास ने अभिनय के पर्दे पर अपने बड़े बजट की फिल्म से धमाल मचा दिया है। फिल्म का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। आलम यह है कि कई जगहों पर टिकट 2000 से 2200 के बीच भी मिल रही है। वहीं आदिपुरुष फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर पहले से रिजर्व टिकटों के जरिए 30 करोड़ की कमाई कर चुकी है। आदिपुरुष फिल्म का यह कलेक्शन वीकेंड पर दुगना हो सकता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास से लेकर रजनीकांत के दामाद और धमाकेदार एक्टर धनुष, पुष्पा के अल्लू अर्जुन कितने पढ़े लिखे हैं?

कितने पढ़े लिखे हैं प्रभास?

बाहुबली एक्टर प्रभास ने स्कूल एजुकेशन भीमावरन हाई स्कूल से की है। बाद में पर आगे की पढ़ाई के लिए चेन्नई के डॉन बॉस्को मैट एचआर सीनियर सेकण्डरी स्कूल (Don Bosco Mat. Hr. Sec.School) स्कूल चले गए थे। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के श्रीराम चैतन्य कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की है।

कितने पढ़े लिखे हैं अल्लू अर्जुन?

पुष्पा फिल्म से देश ही नहीं दुनिया भर में फ्लावर नहीं फायर हूं मैं… डायलॉग से छा जाने वाले साउथ के सुपरहिट एक्टर अल्लू अर्जुन में बीबीए की डिग्री हासिल की है। अल्लू अर्जुन ने अपनी स्कूली शिक्षा सैंट पैट्रिक स्कूल, चैन्नई से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई एमएसआर कॉलेज, हैदराबाद से पूरी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में उन्होंने ग्रेजुएशन किया है।

कितने पढ़े लिखे हैं राणा दग्गुबाती?

वही बाहुबली फिल्म में भल्लादेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने स्कूली शिक्षा Chettinad विद्याश्रम और हैदराबाद पब्लिक स्कूल में की है। बाद में वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबादगए, जहां उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां से उन्होंने 2 महीने में ही पढ़ाई छोड़ दी और इसके बाद चेन्नई फिल्म स्कूल में एडमिशन लिया। जहां उन्होंने इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी में डिग्री हासिल कर ग्रेजुएशन पूरा किया।

whatsapp channel

google news

 

कितने पढ़े लिखे हैं धनुष?

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार में शामिल धनुष अपने दमदार अभिनय के चलते जाने जाते हैं। धनुष ने डिस्टेंस एजुकेशन से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा वह कई अलग-अलग स्कूलों से अपनी पढ़ाई कर चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने थाई Sathiya मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल, Saligramam, सेंट जॉन्स मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल Alwarthirunagar और चेन्नई के Vadapalani में जेआरके मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है।

Share on