Tuesday, October 3, 2023

सोनू सूद ने झारखंड की शूटर को जर्मनी से राइफल दिलवाकर बोले- एक भी टैलेंट व्यर्थ ना जाए

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों फैन्स कमाने वाले और रियल लाइफ में अपनी दरियादिली से सबका दिल जीतने वाले सोनू सूद इन दिनों खूब चर्चे में हैं। वह पिछले साल कोरोना काल से ही जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। उन्होंने लोगों की मदद कर सबका प्यार तो जीत ही और साथ ही लोगों की मांग भी पूरी की।

सोनू सूद ने लोगों की परेशानी खत्म करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया और लोगों को हर मदद पहुंचाने की कोशिश भी करते हैं। एक बार फिर से उन्हीने जरूरत मंद की मदद की है। झारखंड के धनबाद में रहने वाली शूटर कोनिका लायक ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई और सोनू सूद ने उनकी तरफ सहायता का हाथ बढ़ाया हैं।

दरअसल राज्यस्तरीय शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक राइफल ना होने के कारण आने वाली ईस्ट ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए प्रैक्टिस करने में असमर्थ थी जिसके बाद सोनू सूद ने उन्हें एक राइफल तोहफे में दी है। जानकारी के मुताबिक तोहफे की कीमत ढाई लाख है और इसे जर्मनी से मंगाया गया है।

whatsapp

आपको बतादें की आने वाली चैंपियनशिप में कोनिका अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। इज़के अलावा पिछले साल 2020 में कोनिका लायक ने 11वीं झारखंड राज्यस्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता जीती थी। उस वक़्त तो उन्होंने किसी से राइफल उधार लेकर अपनी प्रैक्टिस पूरी की थी वो 50 मीटर की राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब रही थीं इसके अलावा 50 मीटर प्रोन फाइनल में रजत पदक जीता था।

उन्होंने जैसे तैसे राइफल उधार लेकर राज्यस्तरीय प्रतिगयोगिता तो जीत ली पर अब वो अपने चैपियनशिप के लिए रोज रोज किसी से राइफल उधार नही ले सकती थी। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी सोनू सूद को सोशल मीडिया के जरिये दी और उनसे आग्रह किया कि वह कनिका की मदद करे ताकि वो बड़े प्रतियोगिता में शामिल हो सके।

google news

कोनिका की मदद के लिए सोनू सूद ने कहा ‘मुझे खुशी है कि मैं कोनिका जैसी प्रतिभा की कोई सहायता कर सका ताकी वो अपने सपने पूरे कर सके। जब सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग मुझ तक कोनिका की समस्या लेकर पहुंचने लगे तो मैंने तुरंत ही अपनी टीम से कोनिका के परिवार से संपर्क साधने के लिए कहा और एक राइफल का इंतजाम करवाया। हमारे देश की एक भी प्रतिभा व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। मैं अभिभूत हूं कि मुझे उसकी यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिला’।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles