सोनू सूद (Sonu Sood) बीते काफी लंबे समय से सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने अब तक कई हजारों लोगों की मदद इसी तरह की है। सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद (Sonu Soo Help People)की गुहार लगाने वाले हर शख्स की अपील सोनू सूद जरूर सुनते हैं। सोनू ने 2 साल पहले कराटे चैंपियन अमृतपाल कौर की भी मदद (Sonu Sood Help Karate Champion Amritapal Kaur) की थी, जिसके बाद अमितपाल ने साल 2019 में दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण सहित भारत के लिए कई पदक जीतते हुए अपनी कामयाबी की कहानी लिखी।
कराटे चैंपियन अमृतपाल कौर की मदद के लिए आगे आए थे सोनू सूद
सोनू सूद ने कराटे चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट अमृता पाल संग मुलाकात की अपनी एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान तस्वीर को शेयर करते हुए सोनू सूद ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले अमृता पाल कौर की मदद की थी। अमृता पाल को तब घुटने में सर्जरी की जरूरत थी और ऐसे में जब उन्हें इस बात का पता चला, तो उन्होंने अमृतपाल की मदद की और उनकी घुटने की सर्जरी तुरंत करवाई।
सोनू सूद है लोगों के मसीहा!
गौरतलब है कि सोनू सूद ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान देश भर के कई लोगों की मदद की। इस दौरान सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोगों ने मदद की गुहार लगाई और सोनू सूद ने भी उनसे जितना हो सका सबकी मदद की।
बता दे अमृत कौर की सर्जरी से पहले और बाद की दो तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा- जब आप दूसरों के जीवन में अपने द्वारा किए गए सकारात्मक कामों का प्रभाव डालते हैं, तो यह जीवन आपके लिए और भी ज्यादा सार्थक हो जाता है। मैं 2 साल पहले अमृतपाल से मिला था तब उन्हें घुटनों में दर्द की शिकायत थी। उनके बहुत बड़े सपने थे, लेकिन परिस्थितियों की स्थिति के चलते वह कुछ नहीं कर पा रही थी।
गोल्ड मेडलिस्ट कराटे चैंपियन के लिए सोनू सूद ने लिखा पोस्ट
इस दौरान सोनू सूद ने आगे लिखा- अमृतपाल कौर ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। सोनू सूद ने आगे लिखा ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में अमृतपाल ने अपने विरोधी को एक भी अंक दिए बिना स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। वह जल्द ही वर्किंग में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मुझे यकीन है कि वह वहां भी हमें और देशवासियों को गौरवान्वित करेंगे।
सोनू सूद के इस पोस्ट पर अमृतपाल ने कमेंट करते हुए लिखा- सोनू सूद सर को अपने जीवन के बुरे दौर में मदद करने के लिए स्वर्ण पदक समर्पित करती हूं। सोनू सर मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी।