Gold-Silver Price: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, फटाफट देखें 14 से लेकर 24 कैरेट तक के सोने के दाम

sone chandi ka bhav: सर्फरा बाजार में सितंबर आते ही सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल आज सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान जहां सोना 173 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, तो वहीं चांदी 135 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव से नीचे आई है। ऐसे में अगर आप 18 कैरेट का गोल्ड खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको आज 44,484 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से मिलेगा। बता दे यह भाव जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के बिना है। ऐसे में आइये हम आपको 14 से लेकर 24 कैरट तक के गोल्ड की कीमत के बारे में बताते हैं। साथ ही चांदी किस रेट पर पहुंची यह भी दिखाते हैं।

आज क्या है सोने चांदी का ताजा रेट(sone chandi ka bhav)?

अगर आज आप 24 कैरेट का सोना खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना 173 रुपए सस्ता है, जबकि चांदी में 133 रुपए की नमी दर्ज की गई है। आईबीजेए की रिपोर्ट के मुताबिक आज सरफराज बाजारों में गोल्ड 999 वाला गोल्ड का भाव 59485 प्रति 1 ग्राम दर्ज किया गया है, जबकि 1 किलो चांदी की कीमत 74645 है। बता दे कि आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। ऐसे में यह हो सकता है कि आपको इन दामों से 1000 से 2000 रुपया सोना चांदी महंगा मिले, क्योंकि हर राज्य में सोने पर लगने वाला जीएसटी चार्ज और मेकिंग चार्ज अलग-अलग होता है।

ये भी पढ़ें- September Bank Holiday: जल्दी से निपटा लें बैंक के जरूरी काम, सितंबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, देखें हॉलीडे लिस्ट

बता दे कि सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2427 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। 5 में को सरफरा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव ऑल टाइम हाई 61739 पर पहुंच गया था, जबकि चांदी इस दौरान 77280 रुपए प्रति किलो थी। इस रेट के आधार पर चांदी करीबन ₹3000 सस्ती चल रही है।

आज सोने की रेट

  • Gold 999- 24 कैरेट- 59312, 3% जीएसटी- 1779.36, बाजार भाव- 61,091.36, ज्वेलर का मुनफा- 67,200.50
  • Gold 995- 23 कैरेट) 59075, 3% जीएसटी-1772.25, बाजार भाव-60,847.25, ज्वेलर का मुनफा- 66,931.98
  • Gold 916- 22 कैरेट) 54330, 3% जीएसटी- 1629.9, बाजार भाव- 55,959.90, ज्वेलर का मुनफा- 61,555.89
  • Gold 750 – 18 कैरेट) 44484, 3% जीएसटी- 1334.52, बाजार भाव- 45,818.52, ज्वेलर का मुनफा- 50,400.37
  • Gold 585 -14 कैरेट) 34698, 3% जीएसटी- 1040.94, बाजार भाव- 35,738.94, ज्वेलर का मुनफा- 39,312.83
  • Silver 999- 74512, 3% जीएसटी- 2235.36, बाजार भाव- 76,747.36, ज्वेलर का मुनफा- 84,422.101
Kavita Tiwari