September Bank Holiday: जल्दी से निपटा लें बैंक के जरूरी काम, सितंबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, देखें हॉलीडे लिस्ट

September Bank Holiday: अगस्त महीना रक्षाबंधन के साथ खत्म हो जाएगा। वही सितंबर महीने में अगर आप अपने कुछ फाइनेंशियल कामों को करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले ही उनके लिए पैसे जूटा ले, क्योंकि अगले महीने यानी सितंबर 2023 में आपका बैंक आधे से ज्यादा महीने बंद रहेगा। अगर आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में नहीं पता और आप अपनी प्लानिंग में इन दोनों को भी जोड़ क रके बैठे हैं, तो बता दे की सितंबर में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई काम इस महीने करने है तो आपको काफी परेशानी हो सकती है।

16 दिन बंद रहेंगे बैंक

यह बात तो सभी जानते हैं कि बैंक हर रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहता है, लेकिन इन सबके अलावा सितंबर महीने में बैंक टोटल कुल 16 दिन बंद रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक सितंबर महीने में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-मिलाद को लेकर कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान कई अवकाश तो राष्ट्रीय स्तर पर होंगे, उस दिन पूरे देश की बैंकिंग सेवाओं को बंद किया जाएगा। वहीं कुछ हॉलीडे स्थानीय व क्षेत्रीय है, ऐसे में स्थानीय अवकाश होने की वजह से उनके राज्यों उनकी सीमाओं में आने वाली बैंक शाखों को बंद रखा जाएगा। बता दे कि अगर कोई त्यौहार पंजाब का है तो सिर्फ पंजाब में ही बैंक बंद होंगे, महाराष्ट्र में उन्हीं बैंकों की शाखा का काम जारी रहेगा।

इन तारीखों को बंद रहेंगे सभी बैंक(September Bank Holiday List)

3 सितंबर 2023- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
6 सितंबर- 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे।
7 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण देहरादून, अहमदाबाद, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, चंडीगढ़, गांगटोक, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, श्रीनगर और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
9 सितंबर 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
10 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
17 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर 2023- विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना में बैंकों को बंद रखा जायेगा।
19 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी के कारण के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
20 सितंबर 2023 गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।
22 सितंबर 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि, त्रिवेंद्रम और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
24 सितंबर 2023 रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
25 सितंबर 2023 श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी है।
27 सितंबर 2023- ईद ए-मिलाद ए शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे.
28 सितंबर 2023- ईद ए मिलाद के कारण बेलापुर, बेंगलुरु,अहमदाबाद, भोपाल, चेन्नई, आइजोल, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची कानपुर, लखनऊ, और मुंबई में बैंक बंद रहेंगे.
29 सितंबर 2023- ईद ए मिलाद उन नबी के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें –रेलवे ने जारी किया नया आदेश- दिन में स्लीपर को बना दिया जाए जनरल कोच; जाने क्या है पूरा प्लान

whatsapp channel

google news

 
Share on