म्यूज़िकल मम्मा: बेटे को पढ़ाने का माँ ने निकाला गज़ब का जुगाड़, गाने मे सब कुछ सिखाती

Musical Mumma Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिस पर हर दिन कुछ ऐसा वायरल होता है जो कभी तो लोगों का दिल जीत लेता है। तो कभी लोगों को परेशान कर देता है। ऐसे में हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर भी एक ‘म्यूजिकल मम्मा’ (Misical Mumma) वायरल हो रही है, जिनके वायरल होने की वजह इनकी मधुर आवाज है। अपनी आवाज के जरिए यह अपने घर के हर कोने पर एक नया गाना बनाती और लोगों का मनोरंजन करती नजर आती है। हाल ही में ‘म्यूजिकल मम्मा’ ने अपने बेटे की पढ़ाई से जुड़ा अपना दर्द बयां करते हुए नया गाना बनाया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है।

बेटे की पढ़ाई से तंग हुई ‘म्यूजिकल मम्मा’

अपने लेटेस्ट वीडियो में म्यूजिकल मम्मा अपने बेटे की पढ़ाई से खुद के दिमाग का दर्द बयां करती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत अंदाज में गाना गाते हुए बताया है कि किस तरह उनके बेटे ने पढ़ाई के दौरान रबड़ का इस्तेमाल कर अपनी नोटबुक के पन्नों की हालत बुरी कर दी है। खास बात यह है कि म्यूजिकल मम्मा के इस वीडियो पर कई और दूसरी माओं ने भी अपना रिएक्शन देते हुए इसे खुद से जोड़ कर रियालिटी बताया है। बता दे म्यूजिकल मम्मा का ये लेटेस्ट वीडियो अब तक 4,63,000 व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है।

कौन है ‘म्यूजिकल मम्मा’

अहमदाबाद की लक्षिता नागपाल ‘म्यूजिकल मम्मा’ नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती है, जिस पर वह अपनी सिंगिंग के जरिए अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बयां करती नजर आती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में खासतौर पर इस चीज को मेंशन किया है कि वह एक बच्चे की मां है। यही वजह है कि उनके इस इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम भी म्यूजिकल मम्मा है। लक्षिता के ज्यादातर वीडियो में उनका बेटा भी उनके साथ नजर आता है। बता दे म्यूजिकल मम्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 26.1K के करीब है। इसके साथ ही वह अपना एक यूट्यूब अकाउंट भी चलाती है।

पहले भी वायरल हो चुके हैं म्यूजिकल मम्मा के कई वीडियो

बता दें ये पहली बार नहीं है जब म्यूजिकल मम्मा का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो, इससे पहले भी उनके कई अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। खासतौर पर उनका वह वीडियो जिसमें किचन में काम करने वाली एक महिला का दर्द बयां करती नजर आई थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनका एक काम खत्म नहीं होता और घरवाले दूसरे काम की डिमांड रख देते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।