कितनी होती है सांप की उम्र, साल मे कितना बार छोड़ता है केंचुर, इस सांप की उम्र है सबसे ज्यादा

Snake facts in hindi: अक्सर लोग सांप से दूरी बनाते हैं क्योंकि सांप को दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक जानवर माना जाता है. वहीं कुछ साफ इतनी खतरनाक होते हैं कि उनका जहर चंद सेकंड में इंसान की जान ले लेता है. अक्सर सांपों के उम्र को लेकर बात की जाती है आज हम आपको तमाम सांप की उम्र के बारे में बताएंगे.

जानिए सांपों की उम्र के बारे में विस्तार से(Snake facts in hindi)

सांप की उम्र जाने से पहले हम उनकी लाइफ साइकल को समझते हैं. सांप के लाइफ साइकल को मुख्यतः तीन स्टेज में बांटा गया है. पहला स्टेज अंडा है. मादा सांप एक बार में 10 से 15 अंडा देती है और जब तक इन अंडों से सपोले बाहर नहीं आते उनकी सुरक्षा करती है. सांप की कुछ प्रजाति है सीधे बच्चों को भी जन्म देती है.

जानकारी के अनुसार ज्यादातर सांप के बच्चे अंडों से 50 से 55 दिन में बाहर आते हैं वहीं कुछ ऐसी प्रजाति है जिनके बच्चे 40 दिन में बाहर आ जाते हैं. कुछ सांप अंडे से बाहर आने में 70 दिन का समय लेते हैं. सपोले बाहर आ जाते हैं तो मादा सांप की चिंता खत्म हो जाती है क्योंकि सपोले छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े को खाकर जिंदा रहते हैं. 1 साल में उनकी हाइट काफी ज्यादा हो जाती है.

सांप के बच्चों का बड़ा होना अलग-अलग प्रजाति के ऊपर निर्भर करता है. साप 2 साल में व्यस्क हो जाते हैं और 4 सालों में यह काफी बड़े हो जाते हैं. 1 साल में सांप दो बार केंचुर छोड़ते हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: मछली जल की रानी तो सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कौन होता है जल का राजा?

विशेषज्ञ की माने तो सांप की उम्र इनकी प्रजाति के ऊपर निर्भर करती है. सांप की उम्र पर उनके खानपान जेनेटिक्स और स्थिति काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अधिकतर साप की उम्र 8 से 10 साल होती है. अजगर प्रजाति सबसे ज्यादा दिन जिंदा रहता है और इसकी उम्र 40 साल तक होती है.

किंग कोबरा

दुनिया में सांप की तमाम प्रजातियां पाई जाती है जिसमें कोबरा प्रमुख है. कोबरा जहरीला होता है और कोबरा की अमूमन उम्र 25 से 30 साल होता है. चिड़ियाघर में से बंधक बनाकर रखा जाता है तो यह 35 से 40 साल जीता है. करैत भी एक साप होता है जिसका उम्र 10 से 15 साल होता है. दुनिया भर में 3789 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं.

Share on