OLA की छुट्टी करने आ गया Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, 236Km की देता है रेंज; जाने कीमत

Simple One Electric Scooter: हाल फिलहाल में अगर आप नया स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो बता दे कि कुछ ही दिनों में ऑटो इंडस्ट्री में जल्द ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाला है, जो कम कीमत के साथ सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। इस स्कूटर को बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी (Simple Energy) की ओर से अगले महीने बाजार में लॉन्च किया जायेगा। बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई है। ये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। बता दे कंपनी ने इसकी पहली झलक साल 2021 में दिखाई थी।

ये भी पढ़ें- एक्टिवा से सस्ते दाम मे होंडा लांच कर रही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

धमाल मचाने आ रहा है Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली झलक के दौरान कंपनी की ओर से ये दावा किया गया था कि ये देश की सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। बता दे कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की प्लानिंग काफी लंबे समय से कर रही थी, जो अब फाइनल हो गई है। बता गे Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च को लेकर सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ ने इससे जूड़ी काफी जानकारी साझा की है।Simple One Electric Scooter

इस दौरान सीईओ ने बताया- “सुहास राजकुमार ने कहा कि, जब हम सिंपल वन बनाने के लिए निकले, तो हमारा उद्देश्य ग्राहकों को एक ऐसा प्रोडक्ट देना था जो ग्लोबल स्टैंडर्ड के को मेल खाता हो. हमने पिछले 2 वर्षों में सबसे ज्यादा डिमांडिंग फीचर्स और जरूरतों के हिसाब से अपने प्रोडक्ट को टेस्ट किया है, ताकि सबसे बेहतर रिजल्ट आए.”

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- कम कीमत मे जबरदस्त फीचर्स दे रहा यह हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज, स्पीड, स्टाइल सब है लाजवाब

इसके साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुरक्षा का भी पूरा ध्यून रखा है। ऐसे में कंपनी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 156 संशोधन 3 का अनुपालन करने वाली पहली मैन्युफैक्चरर बन गई है। इस दौरान ये इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग की जाने वाली बैटरी के लिए ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी सुनिश्चित करेगी।Simple One Electric Scooter

कितना दमदार होगा Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसके साथ ही बात इसके फीचर्स की करे तो बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का कहना है कि ये सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरे स्कूटरों के मुकाबलों बेस्ट है। इसकी टेस्टिंग पिछले दो सालों से की जा रही है। ऐसे में इसकी टेस्टिंग के दौरान कंपनी ने इसमें अब तक कई नए बदलाव किए है। फिलहाल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताहिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 72Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें 4.8kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया गया है, जो कि सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

ये भी पढ़ें- आ गया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, आपके स्मार्टफोन से भी कम है इसकी कीमत, जाने फीचर्स

वहीं दूसरी ओर सिपंल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज की बात करे तो बता दे कि भारतीय ऑटो बाजार में मौजूद किसी भी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले ये सबसे बेहतर रेज देता है। ऐसे में ये स्कूटर सीधे तौर पर ऑटो इंडस्ट्री में पहले से धमाल मचा रही Ola S1 और Ather 450X जैसे दमदार मॉडलों को जबरदस्त को टक्कर देगा, फिलहाल अब तक कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत तय नहीं की गई है।

Share on