5 छक्कों के सहारे 83 रन की तूफानी पारी खेलने वाले Shivam Dube कौन है, इनकी बल्लेबाजी ने मचाया भौकाल

Who is Shivam Dube: सितंबर-अक्टूबर 2023 में चीन के हांगझू से एशियाई खेलों का आगाज होने वाला है। इस मेगा इवेंट में पहली बार भारतीय मैंस क्रिकेट टीम हिस्सा लेने वाली है। वही आईपीएल में धमाकेदार फॉर्म में नजर आने वाले शिवम दुबे भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। अपने कमबैक से पहले उन्होंने देवगढ़ ट्रॉफी के राउंड रोबिन मैच में विस्फोटक पारी खेल सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है। बता दे इस वनडे टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन के खिलाफ 260 रनों को चेज करने मैदान में उतरी वेस्ट जोन की टीम शुरुआत में 90 रनों के अंदर ही 3 विकेट गवां चुकी थी। वहीं पांचवे नंबर पर जब बैटिंग करने के लिए बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे मैदान में उतरे, तो उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से पूरे मैच का रुख ही बदल दिया।

Shivam Dube ने खेला 78 बॉलों पर खेली 83 रनों की विस्फोटक पारी

इस दौरान शिवम दुबे ने मैदान में अपना जलवा दिखाते हुए 78 गेंदों पर 83 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले, जिसके साथ उनका यह विस्फोटक अवतार हर किसी की जुबान पर चढ़ गया। बता दें शिवम दुबे मध्यम गति के गेंदबाज होने के साथ-साथ धमाकेदार बल्लेबाज भी है। अपनी ऑलराउंडर क्षमता के दम पर उन्होंने साल 2019 में टी-20 इंटरनेशनल से भारतीय टीम के लिए पहला मैच खेला था। बाद में उन्हें वनडे मैचों में भी खेलने करने का मौका मिला।

हार्दिक पांड्या का विकल्प माने जाते शिवम दुबे

एक दौर में शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जाता था। भारत के लिए एक वनडे और 13 टी-20 मैच खेलने के बाद उन्हें अचानक से टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं आईपीएल 2022 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस सीजन के 16 मैचों में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाते हुए 418 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस दमदार पारियों के चलते ही उन्हें दोबारा भारतीय टीम में जगह दी जा रही है।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

ये भी पढ़ें – कैप्टन रोहित शर्मा ने की स्पिनर यूज़वेंद्र चहल की कुटाई, घुसे-थप्पड़ की बौछार से बदला चहल के चेहरे का रंग; देखे Video

whatsapp channel

google news

 
Share on