Seema Haider Pregnant : जल्द Good News दे सकती है पाकिस्तान से आई सीमा हैदर, 5वीं बार प्रेग्नेंट होने के चर्चे

Seema Haider Pregnant: पबजी से शुरू हुई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इस समय हिंदुस्तान-पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल सीमा हैदर सचिन मीणा के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई कि अपने 4 बच्चों को लेकर अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आ गई। वही अब सीमा हैदर अपने पांचवें बच्चे को भी जन्म दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल की सीमा पांचवी बार प्रेग्नेंट है। बता दे सीमा को अपने पहले पति गुलाम हैदर से पहले से ही तीन बेटियां और एक बेटा है। वही अब वह भारत के सचिन मीणा के साथ अपने पांचवें बच्चे को जन्म दे सकती है।

5 महीने की प्रेग्नेंट है सीमा हैदर(Seema Haider Pregnant)

जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर 5 महीने की गर्भवती हैं और उनके पेट में सचिन का बच्चा पल रहा है। कुछ महीने पहले ही सचिन मीणा सीमा का मेडिकल चेकअप कराने के लिए ले गए थे। सीमा हैदर फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के सवालों के घेरे में घिरी हुई हैं। सीमा हैदर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक ऐसी अनसुलझी पहेली बन गई है कि आज सुरक्षा एजेंसी के साथ-साथ पूरा देश इस बात को लेकर कंफ्यूज हो रहा है कि सीमा एक सच्ची प्रेमिका है या पाकिस्तान की कोई जासूस है। फिलहाल सीमा के जवाब और उनके चौका देने वाले दावे सभी को हैरान कर रहे हैं।

राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका

बता दे सीमा हैदर ने कुछ दिन पहले ही अपने वकील डॉक्टर एपी सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास दया याचिका भेज भारत की नागरिकता की मांग की है। इस दौरान इस याचिका में सीमा ने सचिन मीणा से शादी होने के बाद भारत की नागरिकता देने और भारत में ही रहने की मांग की है। वही याचिका के साथ लगाए गए हलफनामे में उन्होंने अपना पूरा नाम सीमा हैदर की जगह सीमा मीणा लिखा है। इसके अलावा उन्होंने उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी इस याचिका के साथ लगाई है।

Also Read:  पुरानी AC के बदले ले जाएँ नई 5 स्टार एसी, बिजली कंपनी दे रही शानदार मौका, महज कुछ दिन है स्कीम

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी भौजी चालीसा से लेकर दुल्हन या जासूस तक; ट्रेंड हो रहे सीमा-सचिन पर बने ये भोजपुरी गाने; सुनें

whatsapp channel

google news

 

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा ने नेपाल में ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से शादी कर ली थी, तो अब वह भारत की बहू है। इसी के आधार पर सीमा को भारत की नागरिकता दी जानी चाहिए।

कौन है सीमा हैदर?

सीमा हैदर कौन है… इस बात का जवाब तो फिलहाल भारतीय सुरक्षा एजेंसी भी ढूंढ रही है। वही बकौल सीमा साझा की गई जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। 13 मई को वह नेपाल के रास्ते 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत आने के मामले में ही 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत में जमानत मिल गई है और फिलहाल वह अपने 4 बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके में एक घर में रह रहे हैं।

पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती सीमा हैदर

सीमा हैदर का कहना है कि वे पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती। वह सचिन मीणा के साथ ही रहना चाहती है। सीमा ने इस दौरान यह भी दावा किया है कि भारत आने से पहले उसने मार्च महीने में ही सचिन के साथ नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी। फिलहाल सीमा हैदर और सचिन मीणा की यह प्रेम कहानी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के गले नहीं उतर रही, ऐसे में जांच पड़ताल जारी है।

Also Read:  देश की इस एक्सप्रेस-वे से बनेगी बिजली,1 लाख घरों को करेगा रोशन, जाने कहाँ बन रहा और कैसे करेगा काम

ये भी पढ़ें- ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

Share on