इन दिनों जहाँ एक तरफ हिन्दू और मुस्लिमों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है तो वही दूसरी ओर कर्नाटक के बेंगलुरु के एक दिल को पिघला देने वाला मामला रोशनी में आया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बेंगलुरु के रहने वाले एक मुस्लिम शख्स की जिन्होंने एक मिसाल कायम करते हुए अपनी एक जमीन हिंदुओ को मंदिर बनाने के लिए दान में दे दी है। दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक छोटे से मंदिर में लोगों को पूजा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसके बाद इस शक्स ने मंदिर के विस्तार के लिए अपनी करोड़ों की एक जमीन को दान में दे दिया।
बैंगलोर के काडूगोडी इलाके में रहने वाले एचएमजी बाशा कार्गो का व्यापार करते है और उनके पास मायलापुर के करीब 3 एकड़ का जमीन भी है। इस जमीन के पास इलाके में भगवान हनुमान का एक पुराना मंदिर है जहां हर रोज लोग पूजापाठ करने आते हैं। यह प्राचीन मंदिर काफी छोटा है जिससे कि यहां आने वाले लोगों को पूजा पाठ करने में बेहद दिक्कत होती थी। लोगों की परेशानियों को देखते हुए मंदिर कमिटी ने मंदिर को फिर से बनाने का फैसला किया था लेकिन जमीन ना होने के कारण यह हो नही पाया।
खुस कमिटी से बात कर दीय दान
मंदिर कमिटी के लोगों ने बहुत बार बाशा से बात करने का सोचा पर उनकी कभी हिम्मत नही हुआ। जिसके बाद जब खुद बाशा ने लोगों को पूजा करने में परेशानियों का सामना करते देखा तो खुद ही अपनी जमीन को दान देने का फैसला किया और मंदिर कमिटी से बात की। बेंगलुरु के पॉश इलाके में बाशा का यह जमीन है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है। जब से बाशा ने अपनी यह जमीन मंदिर के विस्तार के लिए दान में दी है तबसे उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। इतना ही नही उनके इस नेक काम के बाद बाशा की मंदिर मे, बाहर होर्डिंग, पोस्टर और बैनर भी लगवाए गए है।
मंदिर के सेवा ट्रस्ट श्री वीरांजनेयास्वामी देवालय ने जमीन मिलते ही निर्माण का काम शुरू कर दिया है। वही मंदिर के ट्रस्टी भायरे गौड़ा का कहना हैं कि सभी लोग बेहद खुश है कि मुस्लिम होने के बावजूद बाशा ने अपनी जमीन मंदिर के विस्तार के दान में दिया है। उन्होंने आगे बताया कि मंदिर का निर्माण काम चल रहा हैं। बाशा ने अपनी यह जमीन पूरे मन के साथ दान में दी है।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023