बढ़ाई गई स्कूल की गर्मी की छुट्टियां, गर्मी के सितम में झुलसी बच्चों की पढ़ाई; जाने कब खुलेंगे स्कूल?

Summer Vacation In Schools Has Been Extended In Bihar: देश के तमाम हिस्सों में गर्मी का पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। ऐसे में आम जनजीवन इस तरह प्रभावित है कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। वही लगातार बढ़ती गर्मी के सितम को देखते हुए पटना जिले में 3 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 18 जून तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इस मामले में पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है उन्होंने अपने आदेश में कहा है, कि अधिक तापमान व विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं के चलते स्कूल को बंद किया जा रहा है। गर्मी के सितम को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

भागलपुर में भी बंद हुए बच्चों के स्कूल

सिर्फ राजधानी पटना में ही नहीं, बल्कि बिहार के अन्य कई जिलों में भी बढ़ती गर्मी के सितम को देखते हुए सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस कड़ी में भागलपुर में बढ़ती गर्मी के सितम के कारण सेंट टेरेसा स्कूल 15 जून से खोले जाएंगे। इस मामले पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के माता-पिता को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेज दिए हैं। स्कूल से मैसेज आने से बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

इसके अलावा माउंट असीसि व कार्मिले स्कूल 14 जून से खुलेंगे। आनंदराम ढाढंनिया, सरस्वती विद्या मंदिर और डीएवी स्कूल 19 जून से खोले जाएंगे, जबकि सरकारी स्कूलों को 22 जून तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि अभी स्कूल की छुट्टी बढ़ाए जाने को लेकर शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

कैसा है पटना का मौसम

बात मौसम की करें तो बता दे कि पटना में रविवार को मौसम का मिजाज कुछ हद तक बदला और शहर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इस कारण इन इलाकों में लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है। वहीं कई जगहों पर तेज धूप और उमस ने लोगों को बहुत ज्यादा परेशान कर दिया है। सोमवार के दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई और बाद में उमस ने लोगों को काफी परेशान किया।

Share on