Sawan 2023: सावन कब से शुरू है ? देखें 8 सोमवारी की डेट लिस्ट; जाने; रक्षाबंधन कब है?

Sawan Somwar 2023: सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में भारी तादाद में भक्तों की भीड़ शिव मंदिर में नजर आने वाली है। हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन का महिना श्रावण‌ कृष्ण पक्ष के पहले दिन से शुरू होता है। बता दे यह पवित्र दिन उन भक्तों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं, जो शिव भक्ति में लीन रहना बेहद पसंद करते हैं। शिवभक्त पूरे हर्षोल्लास के साथ सावन के इस पावन महीने का जश्न मनाते हैं। वातावरण में हर जगह भोले भंडारी की भक्ति और श्रद्धा का भाव लोगों के सर चढ़कर बोलता है। इस साल की सबसे खास बात यह है कि इस साल सावन का महीना 2 महीनों का होगा, जो ज्योतिषि दृष्टिकोण से सबसे शुभ माना जा रहा है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि सावन कब शुरू हो रहे हैं? सावन कब समाप्त होंगे? और इस बार सावन के सोमवार कितने होंगे? के साथ-साथ ही यह भी बताते हैं कि रक्षाबंधन कब है?

कब से शुरू हो रहा हैं सावन का महीना?

इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है और 31 अगस्त तक रहने वाला है। बता दें इस बार के सावन के महीना कुल 58 दिनों का हैं। इतना लंबा सावन 19 सालों में पहली बार पढ़ रहा है। खास बात यह है कि इस दौरान सावन के महीने में एक नहीं बल्कि दो 2 महीने है, जिसे हिंदू अधिक मास या मलमास भी कहा जाता है। ज्योतिषी गणना के मुताबिक इस साल का सावन का महीना सबसे शुभ है

कावड़ यात्रा में शामिल होंगे भारी मात्रा में शिव भक्त

सावन में हर साल शिव भक्तों की कावड़ यात्रा निकलती है। इसमें शिव भक्ति में लीन रहने वाले सभी भक्तों पारंपरिक पोशाक में नजर आते हैं। बता दे उन्होंने अपने कंधे पर कावर उठा रखी होती है और उसे लेकर वह शिवलिंग तक अपना जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। इसके बाद वह गंगा के पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इस यात्रा को कावड़ यात्रा के नाम से जाना जाता है। इस तीर्थ यात्रा में गंगीय पवित्र नदियों का जल लेकर पैदल भगवान शिव को चढ़ाने के लिए पहुंचते है।

सावन 2023 में पड़ने वाले सोमवार कितने हैं

  • पहला सोमवार- 10 जुलाई
  • दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
  • तीसरा सोमवार- 24 जुलाई
  • चौथा सोमवार- 31 जुलाई
  • पांचवा सोमवार- 7 अगस्त
  • छठा सोमवार- 17 अगस्त
  • सातवां सोमवार- 21 अगस्त
  • आठवां सोमवार- 28 अगस्त

बता दे इन आठों सावन के पवित्र सोमवार का व्रत रख आप अपनी हर मुराद को पूरा कर सकते हैं। ज्योतिषि विज्ञान के मुताबिक सावन महीने कि इस विस्तारित अवधि के कारण भक्तों को इस बार पूरे 2 महीने शिव भक्ति में लीन रहने का मौका मिल रहा है। ऐसी मान्यता 19 सालों में पहली बार देखी जा रही है। इस सावन के पवित्र 8 सोमवार और 2 महीनों के 58 दिन के कार्यकाल को लेकर ज्यातिषि का कहना है कि इस दौरान सच्चे मन से भगवान की पूजा करना आपकी हर मुराद को पूरा करेगा।

whatsapp channel

google news

 

कब है रक्षाबंधन?

हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 30 अगस्त 2023 की सुबह 10:58 से हो रहा है। इस तिथि का समापन 31 जून को सुबह 7:05 पर हो जाएगा। इस तरह रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त 2023 यानी बुधवार के दिन मनाया जाएगा।

Share on