बेटी के नाम से रोजाना जमा करें 43 रुपए, धूमधाम से होगी बिटिया की शादी, गांव वाले पूछेंगे लॉटरी लगी क्या

Saving For Daughter Marriage: बेटी के जन्म के बाद माता-पिता को उसकी शादी और पढ़ाई की चिंता सताने लगती है। मध्यमवर्गीय परिवारों को बेटी की शादी की चिंता सताती रहती है और यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती भी रहती है। आज हम मध्यम वर्गीय परिवार के मुश्किलों का समाधान बताने वाले हैं। आप अगर अपनी बेटी के नाम से रोजाना 45 रुपए बचाना शुरू कर दे तो शादी का खर्चा आसानी से निकल जाएगा।

Saving for daughter marriage: बिटिया की शादी में नहीं आएगी परेशानी

आप अगर इस योजना के अंतर्गत पैसे बचाते हैं तो बिटिया की शादी के लिए आपको परेशान नहीं होना होगा। बल्कि आपको सिर्फ नियमित रूप से इसमें निवेश करना होगा। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि बिटिया की शादी होने के साथ आपके निवेश की प्लानिंग भी बनानी होगी। इसके लिए आप रोज सिर्फ 43 रुपए बचाते हैं तो यकीन मानिए शादी के समय आपको किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना होता और ना ही बैंक से कर्ज लेना होगा।

Also Read:Bihar News: आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

आज के समय में महंगाई बढ़ती जा रही है ऐसे में लोग बचत करने के बारे में नहीं सोचते हैं। गांव हो या शादी अधिकतर मां-बाप 25 साल की उम्र होने पर बिटिया की शादी के बारे में सोचने लगते हैं। ऐसे में आप बहुत ही ज्यादा परेशान होने लगते हैं। लेकिन आप अगर इस योजना में निवेश करेंगे तो आपको परेशान नहीं होना होगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bhavishya Portal : घर बैठे मिलेगी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी, मोबाइल से हो जाएगा सारा काम, जानिए क्या है भविष्य पोर्टल

क्या है यह योजना

आपको हर महीने म्युचुअल फंड के SIP मैं निवेश करना होगा। इसके लिए आपको किसी एक्सपोर्ट की जरूरत नहीं है। जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है वहां जाकर आप डिमैट अकाउंट खुलवाइए और बैंक के जरिए हर महीने म्युचुअल फंड में निवेश करिए। आप अगर रोजाना 43 रुपए बचाते हैं तो महीने के 1290 रुपए होंगे जिसे आप म्युचुअल फंड में जमा करें।

ये भी पढ़ें- यह सरकारी बैंक दे रहा है महज 1 साल की FD पर 7.25% का रिटर्न, होगा तगड़ा मुनाफा

1290 रुपए से आप SIP शुरू करें और 25 साल की अवधि तक इसमें निवेश करें। म्युचुअल फंड के SIP में 10 साल से ज्यादा अवधि में आपको 12% तक का रिटर्न मिलेगा इस तरह 25 साल में कुल निवेश की गई राशि 4 लाख 480 रुपए हो जाएगी जिस पर आपको 23 लाख 72455 रुपए का रिटर्न मिलेगा। राउंड फिगर में देखा जाए तो यह राशि 28 लाख के आसपास होगी। इस योजना में निवेश करने के बाद आपकी बिटिया की शादी की टेंशन पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। आप आसानी से अपनी बिटिया रानी की शादी कर पाएंगे और आपको किसी भी तरह से अधिक परेशानी नहीं आएगी।

Share on