Satish Kaushik Death: 66 साल के सतीश कौशिक का निधन, बॉलीवुड में फिर पसरा मातम

Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मशहूर डायरेक्टर सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सतीश कौशिक के निधन की खबर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए साझा की है और बताया है कि इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता कहे जाने वाले सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। सतीश कौशिक के निधन के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। हर कोई 66 साल की उम्र में उनके अचानक इस तरह चले जाने से सदमे में है।

Satish Kaushik

सतीश कौशिक का निधन

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा अब सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहें। अभिनेता के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है दिवंगत अभिनेता को चाहने वाले एवं उनके करीबी सभी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें के निधन पर दुख जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं सतीश कौशिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनके अभिनय को भुला पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

Satish Kaushik

whatsapp channel

google news

 

गोविंदा के साथ की कई फिल्में

सतीश कौशिक और गोविंदा की जोड़ी अभिनय के पर्दे की सबसे मशहूर कॉमिक जोड़ियों में से एक है। गोविंदा के साथ सतीश कौशिक मुथुस्वामी, पप्पू पेजर जैसे कई किरदारों में नजर आ चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान खुद सतीश कौशिक ने बताया था कि उन्हें अखबार में अपना नाम छुपाने का जुनून इस कदर सवार था, कि इसी जुनून को पूरा करते करते वह फिल्म इंडस्ट्री में आ गए और एक्टर बन गए।

बचपन से था अखबार में नाम छपवाने का जूनून

सतीश कौशिक मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई वहीं से की है। सतीश कौशिक जब छोटे थे, तो वह अक्सर अपने पिता से कहा करते थे कि मुझे अपना नाम अखबार में छपवाना है। मेरा नाम अखबार में जरूर आना चाहिए। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए सतीश कौशिक अभिनेता बने और फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर उस बुलंदी पर पहुंचाया, जो कई दशकों तक याद रहेगा।

सतीश कौशिक ने मुथुस्वामी, पप्पू पेजर, कुंज बिहारी, जर्मन और एयरपोर्ट जैसे कई ऐसे यादगार किरदार निभाए हैं, जो लोगों के लिए लोकप्रिय है। सतीश कौशिक का मिस्टर इंडिया में फिल्माया गया कलैंडर रोल तो कई दशकों तक लोगों की जुबान पर हंसी के साथ उनकी याद बनकर रहेगा।

Share on