12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां करें जल्द आवेदन

झारखंड कर्मचारी आयोग (JSSC Recruitment 2022) ने सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी (Government Job) निकाली है, जिसके तहत कर्मचारी आयोग चयन में क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर जल्द ही भर्ती (JSSC Recruitment Vacancy)) शुरू होने वाली है। इस मामले में आयोग की ओर से भी नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है बता दे योग्य उम्मीदवार 19 जून 2022 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Sarkari Naukari In Jharkhand) पर जाकर आप अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। बता दें उम्मीदवारों का चयन उनकी ऑनलाइन परीक्षा में मिलने वाले उनके अंकों के आधार पर होगा।

JSSC Recruitment 2022

झारखंड आयोग में बंपर बहाली

गौरतलब है कि क्लर्क और स्टेनोग्राफर के कुल 991 रिक्त उम्मीदवारों पर भर्ती परीक्षा का यह अभियान चलाया गया है। इसके मद्देनजर इसमें 964 क्लर्क और 27 स्टेनोग्राफर की भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 मई 2022 से शुरू हो गई है और इसकी आखिरी तारीख 19 जून 2022 है। ऐसे में अगर आप इस फॉर्म में कोई गलती कर देते हैं, तो संशोधन के लिए भी आपको 26 से 30 जून तक का समय दिया गया है। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर उसमें संशोधन कर सकते हैं।

JSSC Recruitment 2022

मालूम हो कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस सभी कैटेगरी के उम्मीदवार ₹100 आवेदन शुल्क जमा कर अपना फॉर्म भर सकते हैं। एससी और एसटी कैटेगरी के लिए खास तौर पर यह शुल्क ₹50 रखा गया है।

JSSC Recruitment 2022

बता दे इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://jssc.nic.in पर विजिट करना होगा और साथ ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक भी आपको वहीं से मिल जाएगा। आखिरी तारीख से पहले अपनी पूरी डिटेल आप फॉर्म में भर कर अपना आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

Kavita Tiwari