बिहार मे 10वीं पास के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय मे बंपर बहाली, देखें किस जिले मे कितनी है वैकेंसी

Kasturba Gandhi Vidyalaya Recruitment 2022: बिहार में नौकरी (Government Job In Bihar) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल राज्य के कस्तूरबा गांधी विद्यालय (Kasturba Gandhi Vidyalaya) में कई सालों से खाली पड़े पदों पर जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि बिहार शिक्षक परियोजना द्वारा खाली पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर यानी गुरुवार से शुरू की जाएगी। इकच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट http://www.bepeniyojan.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

3985 खाली पदों पर होगी नियुक्ति

जानकारी के मुताबिक इस बहाली प्रक्रिया के मद्देनजर राज्य भर के 534 कस्तूरबा विद्यालय (Kasturba Gandhi Vidyalaya Recruitment) में कुल खाली पड़े 3,985 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी हैं। इसमें वार्डन, लेखपाल, चौकीदार, रसोईया से लेकर शिक्षिका तक के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया होगी। खास बात यह है कि इसमें केवल रात्रि प्रहरी के पद पर पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी, अन्य पदों पर महिला उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।

इन खाली पदों पर शुरु होगी नियुक्ति

राज्य सरकार द्वारा शुरु की जा रही इस बहाली प्रकिया के मद्देनजर वार्डन-सह-शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका (भाषा), अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान), अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) से लेकर लेखापाल-सह-सहायक, चौकीदार, अनुसेवक, मुख्य रसोइया, रसोइया, सहायक रसोइया सहित रात्रि प्रहरी तक के पदों पर नियुक्ति की जायेगी।

इन जिलों के कस्तूरबा विद्यालय में होगी नियुक्ति

इस नियुक्ति प्रकिया के जिलेवार खाली पदों की बात करें तो बता दे कि राजधानी पटना में – 256, भागलपुर – 126, नालंदा – 155, अरवल – 40, औरंगाबाद – 57, लखीसराय – 39, मधेपुरा – 87, मधुबनी – 274, मुजफ्फरपुर – 62, बांका – 92, बेगूसराय – 120, पूर्वी चंपारण – 152, गया – 221, गोपालगंज – 135, जमुई – 53, कटिहार – 140, भोजपुर – 101, बक्सर – 67, दरभंगा – 78, खगड़िया – 36, किशनगंज – 61,  मुंगेर – 47,जहानाबाद – 17, सहरसा – 83, समस्तीपुर – 155, सारण – 221, शेखपुरा – 45, कैमूर – 57, नवादा – 43, पूर्णिया – 142 और रोहतास – 60 पदों पर बहाली की जायेगी।

whatsapp channel

google news

 

बता दे 10वी से लेकर शिक्षक तक इन खाली पदों के लिए http://www.bepeniyojan.in इस अधिकारिक वेबसाइड पर जा अपनी योग्यता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रकिया 15 दिसंबर से शुरु हो गई है।

Share on