मां ने गहने गिरवी रख दिये थे 3 बल्ले, सकिबुल बोलें- अम्मा नजर उतार दे…और जड़ दिए 341 रन

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में रहने वाले सकिबुल गनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड Sakibul Gani Wolrd Record) बनाते हुए अपने डेब्यू मैच में 341 रन की पारी खेली है। शुक्रवार का दिन उनके ऐतिहासिक धुआंधार खेल के नाम रहा। 22 साल के सकिबुल गनी (Sakibul Gani) के बल्ले ने शुक्रवार को इतिहास रचा और अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक (Sakibul Gani Triple Century) जड़ते हुए दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज का खिताब हासिल किया, जिसने अपने डेब्यू मैच (Sakibul Gani Debut Match) में ही इतनी दमदार पारी खेली हो।

Sakibul Gani

सकिबुल गनी ने तोड़ा रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मिजोरम के खिलाफ मैदान में उतरे बिहार के सकिबुल गनी ने 405 गेंदों पर 341 रन बनाए। उन्होंने मध्यप्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया है।

Sakibul Gani

कौन है सकीबुल गिन्नी

बिहार के मोतिहारी में रहने वाले सकिबुल गनी अपने माता-पिता के 6 बच्चों में सबसे छोटे हैं। उनकी मां आसमां खातून ने अपने बेटे के ऐतिहासिक खेल के दिन को साझा करते हुए बताया कि- जब वह घर से निकले तो उन्होंने गनी को अपने गहनों को गिरवी रख खरीदे हुए 3 बल्ले गिफ्ट में दिए थे। इस पर गनी ने कहा था- अम्मा इन बल्लों की नजर उतार दें… इसके बाद आसमां में सरसों के बीज से धुआं किया और बल्लू की नजर उतारी…गनी ने इन्हीं बलों से 341 रन की दमदार पारी खेली है।

Sakibul Gani

भाई भी है दमदार खिलाड़ी

सकिबुल गनी जिस इलाके में पले-बढ़े है वहां क्रिकेट के लिए कोई अच्छा प्लेग्राउंड या कोई बुनियादी ढांचा नहीं है, जहां वह अपनी प्रैक्टिस कर सकें। उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत और उनके परिवार का सपोर्ट है। उनकी मां आसमां खातून ने बताया कि- अगर क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता रद्द नहीं होती, तो साकिब का भाई फैसल भी बिहार के लिए क्रिकेट खेलते।

Sakibul Gani

पिता ने की बेटे की जमकर तारीफ

सकिबुल गनी का पूरा परिवार मोतिहारी के अग्रवाल इलाके में रहता है। उनके घर पर उनके मैच के ट्रॉफी और मेडल भरे हुए हैं। सकिबुल गनी के पिता मोहम्मद मन्नान गनी खेल के सामान की दुकान चलाने का काम करते हैं। उन्होंने भी अपनी पत्नी की बातों को दोहराते हुए बेटे की तारीफ में कई बातें कहीं। साथ ही बताया कि सकिबुल गनी के बड़े भाई फैसल उनके मेंटॉर है। वह एक ऑलराउंडर थे और अंडर-19 क्रिकेट तक उन्होंने भी कई ट्रॉफी जीती है।

Sakibul Gani

सकिबुल गनी की इस कामयाबी पर उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी की लहर है। हर कोई उनके परिवार को बेटे की एक दमदार खेल पारी के लिए बधाई दे रहा है। साथ ही सभी उनके भविष्य में अच्छे खेल की कामना भी कर रहे हैं।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।