Sachin Tendulkar Birthday Celebration: क्रिकेट की दुनिया के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन का अर्ध शतक पूरा कर लिया है। 24 अप्रैल यानी आज सचिन तेंदुलकर 50 साल के हो गए हैं। ऐसे में अपना 50वां जन्म दिन बेहद खास अंदाज में मनाने के लिए मास्टर ब्लास्टर अपने परिवार के साथ गोवा पहुंच गए हैं। गोवा एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर को उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ सपोर्ट किया गया है। हालांकि इस दौरान उनके साथ उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर नजर नहीं आया, क्योंकि अर्जुन इन दिनों अपने आईपीएल मैचों को लेकर बेहद बिजी हैं।
सचिन-सारा को देखते ही उमड़ी भीड़
इस दौरान सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ भारी सिक्योरिटी में एयरपोर्ट पर नजर आए। वह बड़ी तेजी से वहां से जा रहे थे, लेकिन तभी सचिन और अंजली तेंदुलकर को देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ गई और सभी ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाते हुए अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई भी दी।
वह इस दौरान सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इस दौरान ऑरेंज कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई। सारा तेंदुलकर मां के पीछे-पीछे जा रही थी, लेकिन इस दौरान उन्हें उनके कुछ फैंस ने रोक लिया और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। सारा ने तस्वीरें लेने के बाद फैंस का शुक्रिया किया और फिर वहां से चली गई।
View this post on Instagram
पापा के बर्थडे पर नहीं आएंगे अर्जुन तेंदुलकर?
सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर पूरा परिवार नजर आया, लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर परिवार के बीच नही दिखाई दिए। दरअसल अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों आईपीएल मैच में व्यस्त हैं। बता दे अर्जुन मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। वह अब तक 3 मैच खेल चुके हैं। मुबई इंडियंस की टीम को अगला मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। ऐसे में अर्जुन मैच की तैयारी को लेकर बिजी हैं, जिसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अर्जुन पिता के 50वें जन्मदिन पर शायद ना पहुंच पाए।
बता दे अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की तरह ही सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। दरअसल वह टीम के मेंटॉर है। सारा तेंदुलकर भी अपने भाई अर्जुन को चीयर करने कई बार स्टेडियम में नजर आ चुके हैं, लेकिन फिलहाल वह अपने पापा के जन्मदिन को मनाने के लिए उनके साथ गोवा पहुंची हुई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024