शाम सात बजे ही रूपेश की हत्या पर पूरा पटना स्तब्‍ध, काफी हसमुख और मिलनसार थे इंडिगो के मैनजर

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो कंपनी के मैनेजर रुपेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मंगलवार शाम सात बजे शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक में अपराधियों ने छह गोली मारी. एक तरफ शहर में दहशत हैं वही लोग इस वारदात से स्तब्ध भी हैं. लोगों का कहना है कि रूपेश इतने मिलनसार स्वभाव के थे कभी सोचा नहीं था कि उनके साथ ऐसा होगा. उनकी हत्या के बाद आम जन से लेकर राजनेता और बिहार की जानी-मानी हस्तियां तक दुखी हैं.

ऑफिस से लौटते वक्त हुआ हमला

रूपेश को मंगलवार रात भरे बाजार अपराधियों ने घेरकर गोली मारे रूपेश पर छह राउंड फायर किए गए. घटना के बाद रूपेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और फोर्स के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

सामाजिक तौर पर भी एक्टिव थे रूपेश

रूपेश छपरा के जलालपुर थाना के सबरी गांव के रहने वाले थे. रुपेश की हत्या की खबर सुनने के बाद उनके गांव में मातम का माहौल है. रुपेश सिंह सामाजिक रूप से काफी जुड़े हुए थे. पिछले साल उन्होंने छठ पर्व में आकर गांव के कई छठ व्रतियों को छठ सामग्री दिया था साथ ही किसी भी जरूरतमंद को मदद करने में पीछे नहीं हटते थे.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने रुपेश सिंह की हत्या पर ट्वीट करके कहा कि पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की बेरहमी से की गई हत्या से स्तब्ध हूं. पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की तलाश करें और सजा दिलाएं.

वहीं बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने रूपेश सिंह की हत्या पर दुख जताया साथ ही उन्होंने कहा कि शुन्य आपराधिक पृष्ठभूमि वाले रूपेश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिहार में नव निर्वाचित सरकार के लिए चुनौती है साथ ही पुलिस पर भी एक बड़ा सवाल है.

Leave a Comment