RPF कांस्‍टेबल ने चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की अनोखे ढंग से बचाई जान, जरा सी चूक पड़ती भारी;Video

आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई सारे वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिनमें लोगों की जान बचाई गई होती है या उन्‍हें मुश्किल में फंसने से बचाया जाता है। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह वीडियो महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन (Kalyan Railway Station) का है। इस वीडियो मे एक आरपीएफ कांस्‍टेबल को ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की जान बचाते हुए देखा जा सकता है।

प्रमुख समाचार एजेंसी ANI ने इस वीडियो को पोस्‍ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि महाराष्‍ट्र के कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन से सोमवार को कोई ट्रेन खुलती है। यात्रियों के बीच ट्रेन पर चढ़ने और उतरने की होड़ लगी है। इन्हीं यात्रियों में एक गर्भवती महिला चलती हुई ट्रेन से प्‍लेटफॉर्म पर उतरने का प्रयास करती है, लेकिन इस दौरान उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है। उसे गिरता देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी लोगों में हड़कंप मच जाता है।

चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश मे पैर फिसलने के साथ ही महिला के नीचे गिरने के बाद ट्रेन के नीचे चले जाने का खतरा था। बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स (आरपीएफ) के एक कांस्‍टेबल एसआर खांडेकर ने सतर्कता दिखाते हुए महिला को बचाने के लिए छलांग लगा दी और महिला को खींचकर ट्रेन से सुरक्षित दूरी तक पहुंचाया और उसकी जान की हिफाजत की।

whatsapp channel

google news

 

इस वजह से गिरी

जानकारी के मुताबिक चंद्रेश अपने बच्चे और 8 महीने की गर्भवती पत्‍नी के साथ गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिए कल्‍याण रेलवे स्टेशन आया हुआ था, लेकिन स्‍टेशन पर गलती से वे लोग दूसरी ट्रेन में चढ़ गए थे। ट्रेन खुलने के बाद उन्‍हें मालूम हुआ कि गलती से दूसरे ट्रेन में चढ़ गए हैं। इसके बाद सभी नीचे उतरने लगे। चलती ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान गर्भवती महिला का पैर फिसल गया और वह गिर गई, जिसे आरपीएफ कांस्‍टेबल ने अपनी समझदारी से बचा लिया।

Share on