इस सस्ती बाइक के आगे बुलेट को भुला बैठे लोग, ताबड़तोड़ कर रहे इसकी ख़रीदारी; जाने कीमत

Royal Enfield Best Selling Bike: आजकल के लोगों में रॉयल एनफील्ड कंपनी के बाइक्स को लेकर जुनून चढ़ा हुआ है. हर उम्र के लोग इस कंपनी के बाइक को पसंद कर रहे हैं. अब तक रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 एंड बुलेट 350 बाइक सबसे ज्यादा पॉपुलर रही थी लेकिन कंपनी की हाल में आई एक सस्ती बाइक ने बिक्री के मामले में बुलेट को पीछे छोड़ दिया है। जी हाँ, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक बाजार में धूम मचा रखा है। यह बाइक कंपनी के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो रहा है। इतना ही नहीं यह बाइक कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है, वही बुलेट 350 इससे बिक्री के मामले में पीछे छूट गया है । 

वहीं अगर रॉयल इनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की बात करें तो रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही  है।  इसके बाद रॉयल इनफील्ड हंटर 350 दूसरे स्थान पर रही है। इन दोनों मॉडल्स ने कंपनी के सारे मॉडल को पीछे छोड़ते हुए  पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है । बुलेट 350 तीसरे नंबर पर है।

क्या है Royal Enfield Hunter 350 की कीमत

देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 फिलहाल Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक है. इस बाइक को  तीन वैरिएंट में लाया  गया  है – फैक्ट्री (ब्लैक और सिल्वर), डैपर (ग्रे, ऐश और व्हाइट) और रिबेल (रेड, ब्लैक और ब्लू). Royal Enfield Hunter 350 की कीमत को देखें तो इसके फैक्ट्री वैरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है, डैपर वैरिएंट की कीमत 1,66,900 रुपये है तथा इसके टॉप-एंड रिबेल मॉडल 1,71,900 रुपये  हैं.

Royal Enfield Hunter 350 का माइलेज

इंजन की बात करें तो Royal Enfield Hunter 350 बाइक में 349cc एयर-कूल्ड इंजन लगाया  गया है, जो Classic 350 और Meteor 350 में भी है. यह इंजन 20.2PS की पीक पावर और 27Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. बाइक में 13-लीटर की फ्यूल टैंक दी गई है, Royal Enfield Hunter 350 का माइलेज शहर में 40.19 किलोमीटर प्रति लीटर और हाइवे पर 35.97 किलोमीटर प्रति लीटर है.

whatsapp channel

google news

 

जाने Royal Enfield Hunter 350 फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-एनालॉग इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी शामिल है. बेस फैक्ट्री वेरिएंट में छोटे डिजिटल इंसेट के साथ ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर (A&B) और मेंटेनेंस इंडिकेटर हैं. वहीं मिड-स्पेक और हाई-एंड वेरिएंट में बड़ा डिजिटल इंसेट भी है, इसके अलावे इसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर भी है. स्विचगियर पर रेट्रो-दिखने वाले रोटरी स्विच और बाएं स्विच क्यूब माउंटेड USB पोर्ट दिये गए हैं. बेस वेरिएंट में USB पोर्ट नहीं दिया गया है।

Share on