यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्येश्य से योगी सरकार यातायात सुधारने और उसे बेहतर बनाने के लिए कई सारे कदम उठा रही है। इस कड़ी में अब वाराणसी में रोपवे सेवा शुरू करने की भी बात कही जा रही है। इसके शुरू होने से यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक इस रोपवे के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में चार स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके द्वारा पर्यटक न केवल काशी को निहार सकेंगे, बल्कि कैंट स्टेशन से बाबा विश्वनाथ और मां गंगा और उसके घाट तक कुछ ही मिनटों में आसानी से पहुंच जाएंगे।
कुछ ही दिनों पहले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में यातायात व्यवस्था के लिए कुछ नया प्लान करने को कहा गया था, जिसके बाद उपक्रम राइट्स की तरफ से वाराणसी में रोपवे का सुझाव दिया। इस सुझाव के बाद इस पर सर्वे करके एक रिपोर्ट तैयार किया गया। इस रिपोर्ट को भारत सरकार के अर्बन डेवलेपमेंट मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। मन्त्रालय की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद एक महीने के भीतर रोपवे की आधारशिला वाराणसी में रखी जाने की सम्भावना है।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ-साथ मां गंगा की दर्शन करते हैं। पर्यटको की बड़ी संख्या के चलते ज्यादातर चौराहों पर जाम की स्थिति हो जाती है। रोपवे के निर्माण से पर्यटकों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी , और उनके समय की भी बचत होगी।इससे पहले मुख्यमंत्री योगी के द्वारा देश का पहला इनलैंड वाटर रिवर पोर्ट बनारस में बनवाया था। इसके अलावा हाईवे और रिंगरोड का जाल बिछाया गया है। वहीं, एयर और रेलवे की कनेक्टिविटी मजबूत करने पर काम किया जा रहा है।