Rojgar Mela: इस दिन 45 शहरों में लग रहा सरकारी रोजगार मेला, लेनी है नौकरी तो हो जायें तैयार

Rojgar Mela 2022: अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रही है, तो बता दें कि जल्द ही देश के 45 शहरों में 10 लाख नौकरियों के लिए सरकारी मेला (Government Rojgar Mela) लगने वाला है। खास बात यह है कि यह नौकरियां केंद्र सरकार की ओर से दी जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह रोजगार मेला आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है।

22 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। इस कड़ी में 22 नवंबर को 45 शहरों में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ऑनलाइन इन रोजगार मेला को संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार के मंत्री रोजगार मेला सेंटर में उपस्थित रहे युवाओं से बात भी करेंगे। बता दे ये रोजगार मेला देश के 45 शहरों में लगाया जाएगा, जिनमें उत्तर प्रदेश के तीन शहर लखनऊ, ग्रेटर नोएडा और प्रयागराज शामिल है।

इसके अलावा यह रोजगार मेला बंगाल के 2 शहर कोलकाता और सिलीगुड़ी में लगाया जाएगा। उत्तराखंड में रोजगार मेला 2022 देहरादून में जनरल वीके सिंह की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा। इन 45 शहरों में लगने वाले हर एक रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है, इसलिए इसके मुताबिक त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में प्रतिमा भौमिक और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में राव इंद्रजीत सिंह रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। तमिलनाडु में दो जगह राजधानी चेन्नई में निर्मला सीतारमण और शिवगंगा में एस जयशंकर इस रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र बांटने का काम करेंगे।

इन शहरों में लगेगा रोजगार मेला यह मंत्री सौपेंगे नियुक्ति पत्र

  • दिल्ली – जितेंद्र सिंह
  • चंडीगढ़ – हरदीप सिंह
  • पटना – गिरिराज सिंह
  • पोर्ट ब्लेयर – मंत्री अजय भट्ट
  • गुवाहाटी – सर्वानंद सोनोवाल
  • इटानगर – किरण रिजिजू
  • हैदराबाद – किशन रेड्डी
  • श्रीनगर – भागवत कराड़
  • उधमपुर – पंकज चौधरी
  • गुरुग्राम – अनुराग ठाकुर
  • सोनीपत – आरके सिंह
  • पंचकुला – अनुप्रिया पटेल
  • पणजी – श्रीपाद यशोनाइक
  • रायपुर – मंत्री रेणुका सिंह
  • दीमापुर – रामेश्वर तेली
  • आइजॉल – सुभाष सरकार
  • शिलांग – जॉन बारला
  • इम्फाल – राजकुमार रंजन सिंह
  • नागपुर – नितिन गडकरी
  • पुणे – रामदास अठावले
  • भोपाल – फग्गन सिंह कुलस्ते
  • इंदौर – नरेंद्र सिंह
  • ग्वालियर – ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • गंगटोक – अश्वनी चौबे
  • जयपुर – अश्वनी वैष्णव
  • जोधपुर – अर्जुन मेघवाल
  • जालंधर – मंत्री सोम प्रकाश
  • भुवनेश्वर – विशेषेश्वर टुडू
  • लेह – मंत्री अजय कुमार
  • त्रिवेंद्रम – वी मुरलीधरन
  • बैंगलोर – राजीव चंद्रशेखर
  • रांची – अर्जुन मुंडा
  • हजारीबाग – अनापूर्णा देवी
  • पलौरा कैंप जम्मू – कृष्णपाल गुर्जर
Kavita Tiwari