मार्केट में फिर से धूम मचाने आ रही है नई डस्टर SUV, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स, जाने डीटेल्स

New Renault Duster 2024: फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी रेनॉ अभी के समय में भारतीय बाजार में ट्राइवर, काइगर और क्विड हैचबैक सहित तीन एंट्री लेवल कारों की बिक्री करती है. आने वाले समय में कंपनी के द्वारा मार्केट में कई अपडेटेड वर्जन की गाडियां लांच की जाएगी. सूत्रों की माने तो साल 2025 में कंपनी के द्वारा कई नई एसयूवी लांच करने की तैयारी की जा रही है. इसमें नई रेनो डस्टर और एक नई 7 सीटर एसयूवी और एक नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार शामिल है.

New Renault Duster 2024 details

नई डस्टर कुछ समय पहले ही डेसिया नेम प्लेट के साथ ग्लोबल मार्केट में लांच हुई थी. इस SUV को उन देशों में रेनॉल्ट नेम प्लेट के तहत बेचा जाएगा जहां डेसिया मौजूद नहीं है. नया मॉडल एक नए प्लेटफार्म नई डिजाइन और नए पावर ट्रेन के नए सेट पर आधारित है.

थर्ड जनरेशन डस्टर एसयूवी के 2024 के अंत तक भारत में लांच होने की संभावना जताई जा रही है. आने वाली नई एसयूवी Hyundai creta, Kia seltos,Tycoon, Skoda kusak, Maruti Grand Vitara, Toyota High Rider,Toyota elevate और MG Ester से सीधा मुकाबला करने वाली है.

मिलेगा नया प्लेटफार्म और हाइब्रिड इंजन

न्यू जनरेशन डस्टर Renault Nissan Alliance के cmfb module platform पर बनाई जाएगी. यह आर्किटेक्चर आईसिई और हाइब्रिड सहित अलग-अलग बॉडी स्टाइल और इंजन ऑप्शन को सपोर्ट करेगी. यह प्लेटफार्म इलेक्ट्रॉनिक पावरट्रेन को सपोर्ट करेगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Honda लेकर आया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने कब से शुरू होगी भारत मे इसकी बिक्री, देखें पूरी जानकारी

कंपनी के द्वारा भारत में 5300 करोड रुपए निवेश किया जाएगा. प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के लिए प्लेटफार्म को लोकलाइज किया जाएगा. यह आर्किटेक्चर रेनॉल्ट की थ्री रों एसयूवी के लिए भी किया जाएगा. इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा xuv700, जीप मेरिडियन और हुंडई अलग जार से होगा.

कई फीचर से लैश होगी यह एसयूवी

New Duster SUV के साथ रेनॉल्ट भारत में अपना फ्यूल एफिशिएंट हाइब्रिड पावर ट्रेन को भी पेश करने वाला है. न्यू जनरेशन डेसिया डस्टर को 3 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इसमें से दो हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी. भारत में स्पीक मॉडल को एक मजबूत Hybrid power train से लैस किया जाएगा.

Also Read: Wagon R facelift: चुपके से मारुति ने तैयार कर डाली नई वैगनआर, पूरी डिजाइन ही बदल दी; लूट लेगी महफिल

बता दे कि यह पावर ट्रेन 94hp, 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन को 49hp इलेक्ट्रिक मोटर और एक स्टार जनरेटर से जुड़ा होगा. यह 1.2kWh बैटरी पाक से लैस होगा जो रीजेनरेटिव ब्रेकिंग को सपोर्ट करेगा. बता दे की यह एक TCe 130 इंजन के साथ आती है जिसमें आपको 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है.

इसमें 6- स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही इसमें कई तरह के जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे. आपको गाड़ी में ड्राइविंग करने में सहूलियत हो इसके लिए भी जबरदस्त फीचर्स मिलने की संभावना है.

Share on