Reliance Jio 15 अगस्त को पूरे देश मे लॉन्च करेगा 5G ? आकाश अंबानी ने खुद दिये ऐसा संकेत

5G IN INDIA : 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन (5G Spectrum Auction) खत्म हो गया है। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि रिलायंस जिओ (Reliance Jio) भारत में 5G रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि यह बात अलग है कि इस कड़ी में रिलायंस कंपनी ने 5G प्लान्स (Reliance Jio 5 Plan) और ट्रायल्स को लेकर अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Industry) जैसे भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) की ओर से अक्सर कई जानकारियां सामने आती रहती है। ऑक्शन के बाद अपने 5G प्रोजेक्ट को लेकर रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी (Reliance Jio Chair Person Aakash Ambani) ने हाल ही में कुछ ऐसा कहा है, जिससे सुनने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि आखिर भारत में 5G कब लॉन्च होगा।

5G लॉन्च को लेकर क्या बोलें आकाश अंबानी

रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने 5G प्रोजेक्ट को लेकर हाल ही में हिंट दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit Mahotsav) पूरे भारत में 5G रोलआउट के साथ मनाएंगे। जिओ यूजर्स को वर्ल्ड क्लास अफॉर्डेबल 5G और 5G सर्विस जल्द ही मुहैया कराई जायेंगी। कंपनी ने स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान इतना बड़ा स्पेक्ट्रम खरीद लिया है कि वह इसको देश में बड़े पैमाने पर लांच कर सकता है।

भारत में जल्द लॉन्च होगा 5G

बता दे रिलायंस जिओ ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 88,078 करोड रुपए खर्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी के पास ऐसे बैंड भी है, जो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के पास नहीं है। मालूम हो कि जिओ एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास मौजूदा समय में 700MHz के बैंड मौजूद है।

आकाश अंबानी ने जहां एक ओर 5G प्रोजेक्ट को लेकर रिलायंस जिओ का रुख साफ किया, तो वही आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जियो इसको एग्जीक्यूट कर पाता है। जिओ का 5G नेटवर्क भारत में कितना कारगर साबित होता है, यह तो आने वाले वक्त में ही देखने को मिलेगा। फिलहाल अभी 5G नेटवर्क का ट्रायल चल रहा है, जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉमयूनिकेशन ने स्पेक्ट्रम दिया था। इसको लेकर यूजर्स में भी काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है।

whatsapp channel

google news

 
Share on