किस बैंक मे बदला जाता है कटा-फटा नोट, कितना कटता है इसपर कमीशन; जाने RBI नियम

Kate Fate Note Exchange: अगर आपके पास भी कटे-फटे या पुराने कुछ ऐसे नोट पड़े हैं, जो मार्केट में नहीं चल रहे है तो आइए हम आपको इन नोटों को किस तरह चला सकते हैं, इस बारे में बताते हैं। दरअसल किसी भी तरह के कटे-फटे या पुराने नोटों को लेकर आरबीआई की ओर से कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत आप किसी भी बैंक में जाकर इन नोटों को जमा कर सकते हैं या फिर बदलवा सकते हैं। वहीं अगर कोई भी बैंक इन कटे-फटे नोटों को लेने से इनकार करता है, तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। क्या है आरबीआई का यह खास नियम, आइए हम आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं…

कटे फटे नोट बदलने के लिए RBI नियम (Kate Fate Note Exchange)?

आरबीआई के नियमों के मुताबिक आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक या आरबीआई कार्यालय में जाकर इस तरह के नोटों को आसानी से बदलवा सकते हैं। वहीं बैंक इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि इसके लिए नोट की कई सीमा तय की गई है। एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 नोट ही बदलवा सकता है, जिसकी कीमत ₹5000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक इसका भुगतान तुरंत कर देता है।

ये भी पढ़ें- SBI बैंक भेज रहा अपने इन खास ग्राहकों को चॉकलेट, इसकी वजह जान चौक जायेंगे आप!

इस दौरान ये रकम सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। बता दे आरबीआई की ओर से ₹5000 की रकम बदलवाने पर इसे तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है, लेकिन 50000 या इससे अधिक मूल्य के नोटों को बदलवाना थोड़ा मुश्किल होता है।

नोट की कंडीशन के हिसाब से कटता है पैसा

इसके साथ ही आपका नोट कितना फटा है, उसके हिसाब से ही आपका पैसा वापस किया जाता है। उदाहरण के तौर पर 2000 रुपए के नोट का क्षेत्रफल 88 वर्ग सेंटीमीटर का है, इसकी आपको पूरी कीमत मिलती है। वहीं अगर क्षेत्रफल 44 वर्ग सेंटीमीटर का है, तो आपको इसका आधा पैसा ही मिलेगा। वहीं अगर 200 के फटे हुए नोट का 78 सेंटीमीटर का हिस्सा सुरक्षित है, तो आपको इसका पूरा पैसा मिलेगा। जबकि 39 वर्ग सेंटीमीटर का हिस्सा सुरक्षित होने पर आधा पैसा दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 9 लाख रुपये में सरकार मुंबई में बेच रही है घर, महज कुछ दिन है मौका; जाने डिटेल

बता दे बैंक हमेशा कटे-फटे नोटों पर नजर बनाए रखता है। यदि कोई नोट जानबूझकर फाड़ दिया गया है या पूरी तरह से जला दिया गया है, तो उसे बदला नहीं जा सकता। ऐसे में नोटों को आरबीआई कार्यालय में जमा करना जरूरी होता है। नोट एक्सचेंज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आरबीआई के हेल्पलाइन नंबर 14440 पर मिस कॉल करके भी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Kavita Tiwari