Paytm के बाद RBI ने रद्द कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, आपका भी है अगर इसमें पैसा तो जाने मिलेगा या नहीं

RBI News In Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक ने जयप्रकाश नारायण नागरी सहकारी बैंक बसमत नगर महाराष्ट्र की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार यह सहकारी बैंक मौजूदा हालात में अपने जमाकर्ताओं को पूर्ण रूप से भुगतान पाने में असमर्थ है.

लाइसेंस रद्द होने के बाद बैंक को “बैंकिंग व्यवसाय से प्रतिबंधित कर दिया गया है”.इसमें तत्काल प्रभाव से जमा स्वीकार और जमा का रीपेमेंट शामिल किया गया है. RBI मे बयान में कहा है कि सहकारिता आयुक्त और सहकारी समितियां के रजिस्टार, महाराष्ट्र से इस बैंक को बंद करने और एक परीसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है.

RBI News In Hindi: 99% लोगों को वापस मिलेगा पैसा

सहकारी बैंक के परीसमापन पर उसके हर एक जमाकर्ता को जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) से ₹5,00,000 तक जमा पाने का अधिकार होगा. रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार लगभग 99.78 प्रतिशत जमाकर्ता DICGC से जमा राशि की पूरी राशि पाने का अधिकार है.

whatsapp channel

google news

 

बैंकों के पास नहीं है क्षमता

RBI ने जारी बयान मे कहा  ‘‘जय प्रकाश नारायण नागरी सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं. ऐसी स्थिति में बैंक अपने जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान नहीं कर पाएगा.’’ RBI के द्वारा 6 फरवरी 2024 को कारोबार समाप्ति से बैंक का लाइसेंस रद्द करते हुए कहा कि इस बैंक का बने रहना उसके जमाकर्ताओं के हित में नुकसानदायक होगा.

ग्राहकों का हित ध्यान में रखते हुए इस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि सभी ग्राहकों को उनका पैसा वापस मिलेगा और इसके साथ ही अब इस बैंक में जमा राशि स्वीकार नहीं की जा सकती है. इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Share on