Rivaba Jadeja: इंजीनियरिंग बाद रचाई रवीन्द्र जडेजा से शादी, ननद के विरुद्ध थामा BJP का हाथ,ऐसा है रिवाबा जडेजा का सफर

Ravindra Jadeja wife: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा इन दिनों खबरों के गलियारों में छाई हुई है। रिवाबा जडेजा गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाने उतरने वाली है। बीजेपी का हाथ थाम रिवाबा जामनगर नॉर्थ से चुनाव लड़ रही है. बता दे रिवाबा ने साल 2019 में बीजेपी की सदस्यता हासिल की थी। इसके अलावा वह सौराष्ट्र की करणी क्षेत्रीय सेना की अध्यक्ष भी है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं रिवाबा जडेजा कौन है… और कैसा है उनका राजनीतिक सफर…

रिवाबा जडेजा का राजनैतिक सफर (Rivaba Political Journey)

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का नाम भी शामिल है। बीजेपी की ओर से रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। रिवाबा का राजनीतिक सफर बीते 3 सालों में खासा सुर्खियों में रहा है। ऐसे में आइए आपको रिवाबा के इंजीनियर से क्रिकेटर की पत्नी बनने और राजनीतिक गलियारों में ननंद से भिड़ने से लेकर चुनाव लड़ने तक की पूरी कहानी बताते हैं।

Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja

2019 में जॉइन की थी बीजेपी

रिवाबा ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी है। साल 2016 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा से शादी की थी। इस दौरान रिवाबा का नाम पहली बार सुर्खियों में आया था। इसके बाद साल 2019 में उनका नाम दोबारा तब चर्चाओं में घिरा, जब उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja

बीजेपी में शामिल होने के बाद रिवाबा जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इतना ही नहीं अपने क्षेत्र में कई अलग-अलग कामों को लेकर एक्टिव नजर आए। ऐसे में बार-बार सुर्खियों में आते उनके नाम को देखते हुए यह कयास लगाए जाने लगे कि बीजेपी उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है।

Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja

चुनावी मौदान में ननद संग हो चुकी है रिवाबा की तूं-तूं, मैं-मैं

रिवाबा के ससुराल में एक नहीं बल्कि दोनों पार्टियां एक ही घर में है, जहां एक और रिवाबा बीजेपी से जुड़ी हुई है तो वही रविंद्र जडेजा की बहन नैना कॉग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखती है। एक ही घर में दो अलग-अलग पार्टियों के लोग होने के चलते ननद-भाभी की नोकझोंक की खबरें भी कई बार चर्चाओं में आ चुकी है। याद दिला दें साल 2021 में दोनों का नाम उस समय चुनावी गलियारों में जंग के साथ छिड़ता नजर आया, जब एक कार्यक्रम में रिवाबा ने मास्क नहीं पहना और इसके लिए नैना ने उनका सोशल मीडिया पर घेराव किया।

Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja

कौन है रीवाबा जडेजा (Who is Rivaba Jadeja)

रिवाबा मूल रूप से जूनागढ़ की रहने वाली है, हालांकि उनका परिवार लंबे समय से राजकोट में रहता है और उनका जन्म भी यही हुआ है। कुछ समय पहले ही उनका नाम विवादों में भी घिरा था। साल 2018 में जामनगर में विवाद ने अपनी गाड़ी से बाइक पर सवार एक कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दोनों में बहस भी हु।ई इस दौरान उन्होंने कॉन्स्टेबल पर आरोप लगाया था कि उसने उनके बाल खींचे हैं। इसके बाद कॉन्स्टेबल पर जांच पड़ताल के तहत कार्रवाई भी हुई।

Kavita Tiwari