Ravindra Jadeja की पत्नी Rivaba Jadeja को पुलिस ने जड़ दिया था थप्पड़, क्या था पूरा मामला?

Police Slapped Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस समय दुनिया के फेमस क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा अपनी गेंद और बल्ले दोनों के साथ फील्ड पर धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं। जडेजा बेहतरीन क्रिकेट खेलने के साथ-साथ अपने लैविश लाइफस्टाइल (Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja Life Style) के लिए भी काफी पॉपुलर है। जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा इन दिनों खासा सुर्खियों में छाई है। आइए हम आपको रीवाबा से जुड़े कुछ विवाद (Rivaba Jadeja Controversy) के बारे में बताते ,हैं जिसके चलते उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा था।

Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja

पुलिस ने सरेआम रीवाबा जडेजा को जड़ दिया था थप्पड़

यह वाक्या कुछ साल पुराना है, जब रीवाबा जडेजा को एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा की पत्नी की कार एक पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गई थी, जिसके बाद पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई और इसके बाद बात इतनी बिगड़ गई कि पुलिस कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja

रीवाबा ने लगाए थे पुलिस कॉन्स्टेबल पर बाल खींचने के आरोप

इस वाक्य के दौरान रीवाबा जडेजा बीएमडब्ल्यू कार से जा रही थी, तभी उनकी कार रोड पर एक पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गई। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और बाद में पुलिसकर्मी ने रीवाबा को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद रीवाबा ने कॉन्सटेबल पर बाल खीचने के आरोप लगाए। जांच के बाद उस पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई भी की गई और आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja

साल 2016 में हुई थी रविंद्र और रीवाबा जडेजा की शादी

रविंद्र जडेजा और रीवाबा जडेजा की शादी 2016 में हुई थी, जिसके बाद साल 2017 में यह कपल एक बच्चे के माता-पिता बने। ये कपल सोशल मीडिया पर अपने लैविश लाइफ स्टाइल के अलावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाएं बताता है।

Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja

जल्द जामनगर नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगी रीवाबा जडेजा

इन दिनों रीवाबा जडेजा अपने राजनीतिक सफर को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल रीवाबा को गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से जामनगर नॉर्थ से चुनावी मैदान में उतारा गया है। रीवाबा ने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। इसके अलावा वह राजकीय करणी सेना की चीफ भी रह चुकी है।

Kavita Tiwari