Ravichandran Ashwin Viral Video: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में अपने दमदार प्रदर्शन के बाद एंट्री कर चुकी है। रविवार को टीम इंडिया का सेमीफाइनल का पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई है। अगर t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी टीम जीती है, तो 15 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के ट्रॉफी इंडिया आएगी। यहीं वजह है कि हर किसी की नजर भारतीय क्रिकेटर के प्रदर्शन पर टिकी हुई है। टीम इंडिया और जिंबाब्वे के हुए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है खास बात यह है कि इस वीडियो में सभी की नजरें रविचंद्रन अश्विनी पर टिकी हुई है।
वायरल हुआ रविचंद्रन अश्विनी का मजेदार वीडियो
सुपर 12 स्टेज के आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला जिंबाब्वे से हुआ। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए जब आए, तो कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा से कुछ दूरी पर पीछे रविचंद्रन अश्विनी नजर आ रहे हैं। यहां अश्विन 2 जैकेट हाथ में लिए खड़े हैं और वह अपनी जैकेट पहचानने की कोशिश कर रहे हैं।
यह वीडियो वहां सबसे ज्यादा मजेदार लग रहा है जब वह अपनी जैकेट को पहचानने के लिए उसे सुंघते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह इन दोनों जैकेट को सुंघने के बाद उनमें से एक को अपने हाथ में लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं।
Ashwin Anna Supremacy
This is the right way to find your clothes pic.twitter.com/a9YSakerU4
— chintubaba (@chintamani0d) November 7, 2022
सोशल मीडिया पर अश्विनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक करीब 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन की भी भरमार लगी हुई है। इस दौरान ज्यादातर लोगों ने अश्विन की इस हरकत का मजाक उड़ाते हुए मजेदार अंदाज में उनकी चुटकी ली है। लोगों ने कहा है कि अपने कपड़े पहचानने का यह सबसे बढ़िया तरीका है।
लोगों ने ली रविचंद्रन अश्विनी की चुटकी
अश्विन के इस वीडियो को क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हजारों बार देख लिया, यह बार-बार मुझे हंसा रहा है। अश्विन प्लीज हमें भी बताएं कि अपने सही स्वेटर चुनने के लिए ऐसा क्यों किया… इसके जवाब में अश्विनी ने इसके पीछे के अलग-अलग पॉइंट्स गिना दिए कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।
रविचंद्रन अश्विन ने लिखा- पहचान करने के लिए साइज को सही से देखा, वह काम नहीं किया। चेक किया कि क्या उस पर कुछ नाम लिखा हुआ है, वह भी नहीं हुआ। तो अंत में परफ्यूम कौन सा लगा है, यह काम कर गया… कैमरामैन को सलाम।
रविंद्र चंद्रन का अंदाज उनकी टीम के साथ-साथ उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों को भी बेहद पसंद आ रहा है। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अश्विन अब तक पांच मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं, जिनमें से जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने एक मैच में तीन विकेट लिए थे।