पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15 सीजन में एंट्री करने वाले हैं। खास बात यह है कि इस बार सुरेश रैना (Suresh Raina In IPL 2022) नई जिम्मेदारी और नई भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के साथ आईपीएल के इस सीजन में नए किरदार के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करते दिखेंगे।
आईपीएल के हिन्दी कमेंटेटर की निभायेंगे भूमिका
गौरतलब है कि भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व धुरंधर रह चुके सुरेश रैना टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ आईपीएल के इस सीजन में हिंदी कमेंटेटर के तौर पर नई भूमिका में नजर आएंगे। बता दे यह पहली बार होगा जब सुरेश रैना कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे।
बता दे रवि शास्त्री ने पिछले साल ही टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के कोच का पद छोड़ दिया था। इसके बाद आईपीएल से पहले कोचिंग के लिए दो नई टीमों की ओर से उनसे संपर्क किया गया था, लेकिन लगता है कि उन टीमों के साथ रवि शास्त्री की बात कुछ ठीक बैठी नहीं।
बाद सुरेश रैना की करें तो बता दे सुरेश रैना साल 2008 से ही इस लीग का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 205 मैच खेले हैं और 1 शतक सहित 39 शतक की बदौलत कुल 5528 रन बनाए हैं। इसके अलावा सुरेश रैना ने 25 विकेट भी लिए हैं। सुरेश रैना 2020 के आईपीएल सीजन से निजी कारणों के चलते बहार रहे थे। इसके अलावा गुजरात लायंस की टीम की कप्तानी भी सुरेश रैना संभाल चुके हैं।
रवि ले रहे हैं हिंदी की क्लासेस
वही अब लंबे समय तक इंग्लिश कमेंटेटर की भूमिका निभा चुके रवि शास्त्री इन दिनों हिंदी की क्लासेस ले रहे हैं। खबरों की मानें तो रवि शास्त्री हिंदी कमेंट्री के रिहर्सल भी कर रहे हैं। ऐसे में यह साफ है कि आईपीएल 2022 में हिंदी कमेंट्री में सुरेश रैना और रवि शास्त्री एक साथ धमाल मचाते दिखाई देंगे।