Rajouri Encounter: राजौरी आतंकी मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, इंटरनेट सेवाएं बंद; ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए। शुक्रवार 5 मई सुबह से ही राजौरी सेक्टर में ऑपरेशन त्रिनेत्र चल रहा है। इस ऑपरेशन में सुबह तीन जवान घायल हो गए थे, जिन्होंने दुर्भाग्यवश अब दम तोड़ दिया है। वही सुबह इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद भी हो गए थे और ऑपरेशन अभी भी जारी है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह घटनास्थल पर मौजूद है।

Rajouri Encounter

रजौरी में सेना के 5 जवान शहीद

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं वहीं एक अधिकारी सहित चार लोग अभी भी घायल है। सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक आतंकवादी समूह उसी संगठन से संबंधित है, जिसने 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 5 सैनिक मारे गए थे और एक जवान घायल हो गया था।

Rajouri Encounter

वहीं इस घटना के बाद से हमला करने वाले इन आतंकवादियों के इस समूह की धरपकड़ के लिए लगातार खुफिया सूचना आधारित अभियान चलाये जा रहे हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा साझा बयान के मुताबिक राजौरी सेक्टर में कांडी वन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने बाद से तीन मई को संयुक्त अभियान त्रिनेत्र शुरू किया गया था।

बंद की गई इंटरनेट सेवा

जम्मू कश्मीर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक रजौरी के सेक्टर में चल रहा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभी भी जारी है। वहीं हालातों को देखते हुए इलाके में इंटनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद हुए पांच बहादुर जवान सैनिकों में 4 पैरा एसएफ और एक आरआर से थे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।