पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस केआधुनिक कोच, जानिये किराया, शेड्यूल और स्पीड

पटना-दिल्ली राजधानी ट्रेन में अब तेजस की ख़ासीयत देखने को मिलेगी। 1 सितंबर से पटना-दिल्ली राजधानी ट्रेन को अत्याधुनिक तेजस कोच का साथ मिलेगा। हालांकि इस नई सुविधा के बावजूद रेलवे ने इसके किराये में कोई बदलाव नहीं किया है। पटना और दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी ट्रेन को एक सितंबर से तेजस की सुविधाओं का मिलेगा। गौरतलब ये है कि राजधानी के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। भारतीय रेलवे ने 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के मौजूदा एलएचबी रेक को तेजस रेक में बदलने का फैसला लिया है। इस रेक में मेट्रो और हवाई जहाज में सफर करने के दौरान मिलने वाली कई सुविधाएं दी जाएगी।

इन सुविधाओं से होगी सम्पन्न

तेजस रेक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त होंगे। कोच के सभी प्रवेश द्वार केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होंगे। मेट्रो की तरह ही ट्रेन की बोगी के सभी दरवाजे एकसाथ खुलेंगे। ट्रेन तबतक नहीं खुलेगी जबतक सभी दरवाजे एक साथ ऑटोमेटिक बंद नहीं होंगे। सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। ट्रेन के हर कोच में दो एलईडी डिस्पले लगा होगा जो यात्रा से संबंधित तमाम जानकारी देगा। इमरजेंसी के लिए टॉक बैक पर बात करने की भी सुविधा सभी कोचों में दी गयी है।

whatsapp channel

google news

 

ट्रेन की इस बोगी में शौचालय भी ख़ास है। अत्याधुनिक प्रणाली से बना शौचालय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। ‘Infant care seat’ शौचालय में शिशु देखभाल के लिए कारगर होगा। तेजस रेक की बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन लगाया गया है जो यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद देता है। अपर या मिडिल बर्थ तक पहुंचने के लिए भी सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। पर्दों की जगह रोलर ब्लाइंड्स दिए गए हैं। तेजस की बोगियों में सभी के लिए मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है। सभी कोचों में ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम भी लगाए गए हैं। अलार्म के द्वारा इसकी सूचना दी जाएगी। अगर ट्रेन के किसी हिस्से में आग लगती है तो ऐसी स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा।

ये है शेड्यूल

पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से शाम 7 बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन रवाना होगी। दिल्ली तक के सफर में इस ट्रेन का स्टॉपेज दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल दिया गया है। कानपुर के बाद यह ट्रेन सीधा नई दिल्ली जाकर ही ठहरेगी, जो सफर का अंतिम स्टेशन होगा।IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर आज 28 अगस्त को दिख रही जानकारी के तहत AC 3 Tier का किराया 2110 रुपया, AC-2 का किराया 2995 रुपया और फर्स्ट क्लास यानि AC-1 का किराया 3660 रुपया दिया गया है।

Share on