IPS Love Story: मसूरी के ट्रेनिंग सेंटर मे प्यार, फिर ऐसे एक-दूजे के हुए IPS ऑफिसर

IPS Preeti Chandra and IPS Dr. Vikas Pathak love story : राजस्थान (Rajasthan) की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस प्रीती चंद्रा (IPS Preeti Chandra) ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कई मुश्किल पड़ाव को पार किया है। पत्रकारिता से आईपीएस बनने का उनका यह सफर कई उतार-चढ़ाव से गुजरा है। इस मुश्किल सफर में ही मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (Lal Bahadur Shastri National Academy Of Administration) जहां उनके सफर का मजबूत हिस्सा थी, तो वही यही उनकी पहली मुलाकात अपने जीवन साथी आईपीएस डॉ विकास पाठक (IPS Dr. Vikas Pathak) से भी हुई थी। इस अकादमी में ही पहली बार दोनों एक-दूसरे से मिले और दोनों की दोस्ती हुई। धीरे-धीरों उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

ट्रेनिंग से प्यार का सफर

आईपीएस प्रीति चंद्रा जब आईपीएस डॉ विकास पाठक (IPS Preeti Chandra and IPS Dr. Vikas Pathak) से मिली तो दोनों बेहद करीबी और अच्छे दोस्त बन गए। दोनों की यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को इस बात का एहसास भी नहीं हुआ। प्रीति चंद्रा राजस्थान के सीकर परिवार से ताल्लुक रखती है, तो वहीं विकास पाठक यूपी के रहने वाले हैं। मसूरी की ट्रेनिंग के दौरान दोनों को प्यार हुआ और इसके बाद हैदराबाद की ट्रेनिंग में दोनों ने सगाई कर ली।

whatsapp channel

google news

 

सगाई से शादी का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। वहीं अब दोनों ने अपने सफर के साथ-साथ ऊंचाइयों के सफर को भी एक साथ छुआ है। दरअसल आईपीएस प्रीति चंद्रा और उनके पति आईपीएस डॉ. विकास पाठक दोनों एक साथ डीआईजी अप्वॉइंट हुए।

लेड़ी सिंघम और IPS विकास पाठक

आईपीएस प्रीती चंद्रा का जन्म राजस्थान के सीकर में 1979 में हुआ था। वही उत्तर प्रदेश के बस्ती में विकास पाठक का जन्म 1981 में हुआ था। प्रीति चंद्रा ने साल 2008 में पत्रकारिता करने के दौरान ही यूपीएससी 2008 की तैयारी शुरू की और बिना कोचिंग के ही पहले प्रयास में 255वीं रैंक हासिल कर अपनी कामयाबी के सफर पर चल पड़ी। दूसरी ओर डॉ विकास पाठक ने यूपीएससी परीक्षा इसी साल पास की और दोनों का सफर एक साथ मसूरी की ट्रेनिंग से शुरू हुआ।

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई। इस ट्रेनिंग के दौरान ही प्रीति चंद्रा के पिता रामचंद्र सुड्डा, उनकी मां और उनका भाई उनसे मिलने गए। प्रीति ने दोस्त के तौर पर विकास पाठक को अपने परिवार के लोगों से मिलवाया। आईपीएस बनने के बाद प्रीति के परिवार ने जब शादी की बात की, तो प्रीति ने खुलकर उन्हें बताया कि जिस आईपीएस से ट्रेनिंग के दौरान मिलवाया था वह नहीं पसंद करती है।

इसके बाद धीरे-धीरे दोनों परिवारों के बीच बातें बढ़ी और रिश्ता तय हो गया। प्रशिक्षण के दौरान हुई दोस्ती प्यार में बदली और बाद में साल 2010 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Share on